12GB रैम और 48MP कैमरे वाला Vivo X60 की कीमत हुई कम, जानें क्या है नया दाम

Join Us icon

अपने शानदार कैमरा और डिजाइन वाले फोन के लिए फेमस Vivo ने इस साल मार्च माह में भारतीय बाजार में अपनी ताकतवर सीरीज Vivo X60 को पेश किया था। दिया है। इंडियन मार्केट में कंपनी ने वीवो एक्स60 सीरीज के अंदर Vivo X60Vivo X60 Pro और हाई-एंड फीचर्स से लैस Vivo X60 Pro Plus को लॉन्च किया था। तीनों ही फोन में 5G की ताकत के साथ लाए गए थे। वहीं, अब 6 महीने बाद कंपनी ने इस सीरीज के अंदर पेश किए गए वीवो एक्स60 (Vivo X60 5G Price Cut) की कीमत में कटौती कर दी है। आइए आगे आपको इस फोन की नई कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।

नया प्राइस

वीवो एक्स60 दो रैम व दो स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं। Vivo X60 के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 37,990 रुपए थी। लेकिन, अब इस फोन को 34,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 41,990 रुपए थी। लेकिन, कटौती के बाद फोन को 39,990 रुपए में खरीदा जा सकताहै।
91मोबाइल्स को फोन की कीमत में कटौती की जानकारी ऑफलाइन रिटेलर्स द्वारा प्राप्त हुई है। वहीं, हमने कंपनी की ऑफिशियल साइट पर भी डिवाइस को नई कीमत के साथ स्पॉट किया है। इसका मतलब है कि आप फोन को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन कम कीमत में खरीद सकते हैं।  इसे भी पढ़ें: Exclusive: जानें Vivo X70 Pro और X70 Pro Plus की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन

vivo-x60-price-cut

स्पेसिफिकेशन

Vivo X60 में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2376 पिक्सल) एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिमें आस्पेक्ट रेशियो 19.8:9, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और पी3 कलर गामुट का सपोर्ट भी है। साथ ही फोन का डिसप्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर की पावर के साथ आते हैं। इस प्रोसेसर की खास बात है कि इसमें 5th generation AI Engine के साथ ही Hexagon Tensor Accelerator है। इसे भी पढ़ें: 8GB RAM और 128GB मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y53s, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.79 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ चार axis ऑप्टिकल इमेज़ स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) दिया हुआ है। कैमरा सेटअप में f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस भी शामिल है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.45 लेंस के साथ दिया गया है। एक्स 60 में 4,300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here