
Vivo ने हाल में अपनी फ़्लैगशिप Vivo X70 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लेकिन वीवो पिछले साल लॉन्च Vivo X60 सीरीज का एक और स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफ़ोन मार्केट में Vivo X60T Pro नाम से लॉन्च किया जा सकता है। वीवो के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन का मॉडल नंबर V2120A को कुछ दिनों पहले 3C ऑथोरिटी से अप्रूवल मिला है। IMEI डेटाबेस लिस्टिंग से पता चला है कि यह Vivo X60t Pro नाम से पेश किया जा सकता है।
अपकमिंग Vivo X60t Pro स्मार्टफोन को मीडियाटेक Dimensity 1200-vivo चिपसेट के साथ चीन में ऑनलाइन स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि, इस स्मार्टफोन को फिलहाल वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। इसके साथ ही यह फोन किस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Vivo X60 Pro स्मार्टफोन को Samsung के Exynos 1080 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। लेकिन Vivo X60t Pro को Dimensity 1200-vivo SoC के साथ पेश किया जाएगा। बाकि फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कहा जा रहा है कि ये Vivo X60 Pro जैसी ही होंगी। इसके साथ ही वीवो Vivo X60t Pro Plus स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह भी पढ़ें : Google ने कंफर्म किया, भारत नहीं आएंगे Pixel 6 और Pixel 6 Pro
Vivo X60t Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X60t Pro स्मार्टफोन में 6.56-इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा जिसका रेजलूशन Full HD+ 1080 x 2376 पिक्सल होगा। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया जाएगा। वीवो के इस पोत में ट्रिपलर रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल है, जिसके साथ 13 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। इसके साथ ही फोन में 4,200mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्चिंग दी जाएगी। यह भी पढ़ें : iPhone बनाने वाली कंपनी Foxconn भारत में मैन्यूफैक्चर कर सकती है अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, जानें क्या है प्लानिंग









