
एमडब्ल्यूसी 2017 के दौरान शंघाई में स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने विश्व का पहला ऐसा फोन पेश कर सबको चौंका दिया था जिसकी टच स्क्रीन पर ही इन-विज़िबल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया था। उस वक्त ऐसे फोन का सिर्फ प्रोटोटाइप ही प्रस्तुत किया गया था, लेकिन अब जल्द ही यह अद्भुत स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने वाला है। वीवो के आगामी स्मार्टफोन एक्सप्ले 7 का लीक सामनें आया है, जिसमें फोन के डिजाईन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है।
दिवाली पर शाओमी ने 1 महीने में बेचे 40 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन
वेईबो पर वीवो एक्सप्ले 7 की कुछ रेंडर ईमेज़ शेयर की गई है जिसमें फोन की डिजाईन, कलर वेरिएंट के साथ ही इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स भी सामनें आए हैं। लीक के अनुसार वीवो का यह फोन एक ट्रू बेज़ल लेस फोन होगा जो 100 प्रतिशत के बॉडी रेशियो पर पेश किया जाएगा। इस फोन के फ्रंट पैनल पर सिर्फ स्क्रीन ही होगा तथा फोन इसी स्क्रीन पर सेल्फी कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन का फिंगरप्रिट सेंसर स्क्रीन के नीचे होगा जो दिखाई तक नहीं देगा।
लीक के अनुसार इस फोन को 8 जीबी की रैम के साथ 128जीबी तथा 256जीबी के स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं एंडरॉयड ओरियो के साथ इस फोन में क्वालकॉम का नेक्स्ट जेनेरेशन चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 4एक्स डिजिटल ज़ूम वाले सोनी आईएमएक्स401 कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं।
इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी पुख्ता तौर पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना तय है कि वीवो एक्सप्ले 7 टेक जगत में अब तक सामनें आए सभी स्मार्टफोन्स से बेहद अलग और एडवांस होगा। यूं कहा जा सकता है कि वीवो इस फोन को बाजार में उतार कर मोबाईल टेक्नोलॉजी को एक नये मुकाम पर ला देगी। लीक में वीवो एक्सप्ले 7 को ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में दिखाया गया है।



















