
Vivo ने भारत में अपनी मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo T2 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन Vivo Y16 और Vivo Y22 के नए वेरिएंट पेश किए हैं। इससे पहले कंपनी ने भारत में अपनी Y सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y100A को लॉन्च किया था। यहां हम आपको वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दे रहे है।
Vivo Y16 और Y22 के नए वेरिएंट
- 4GB रैम के साथ हुआ लॉन्च
Vivo Y16 और Y22 स्मार्टफोन के नए वेरिएंट 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं। वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन के नए वेरिएंट की कीमत की बात करें तो Y16 को 12,999 रुपये और Y22 को 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।
Vivo Y16 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन – गोल्ड और ब्लैक में आता है। इसके साथ ही Y22 की बात करें तो यह व्हाइट और ब्लैक कलर में आता है।
Vivo Y16 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले
- MediaTek Helio P35 प्रोसेसर
- डुअल रियर कैमरा सेटअप
- 5000mAh बैटरी और 10W फास्ट
Vivo Y16 स्मार्टफोन में 6.51-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। वीवो का यह फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन Android 12 पर आधारित Funtouch पर रन करता है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, और USB Type-C पोर्ट मिलते हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo Y16 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जिसके साथ 2MP का माइक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo Y22 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले
- MediaTek MT6769 प्रोसेसर
- 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा
- 8MP फ्रंट कैमरा
- 5000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग
Vivo Y22 स्मार्टफोन में 6.5-इंच का HD+ 2.5D डिसप्ले मिलता है। वीवो का यह फोन MediaTek MT6769 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन को पहले भारत में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। अब फोन का 128 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच ओएस पर रन करता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo Y22 में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलता है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए 4G, डुअल-बैंड, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, और USB Type-C का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग मिलती है।











