Exclusive : 12,499 रुपये में लॉन्च हो सकता है Vivo Y16, इसी हफ्ते शुरू होगी इंडिया में सेल

वीवो कंपनी पिछले कुछ दिनों में Vivo Y35 और Vivo Y22 इंडिया में लॉन्च कर चुकी है। वीवो वाई35 जहां 18,499 रुपये में लॉन्च हुआ था वहीं वीवो वाई22 प्राइस 14,499 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोंस के बाद अब कंपनी भारत में एक और वाई सीरीज़ मोबाइल फोन Vivo Y16 लॉन्च करने वाली है। 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि वीवो वाई16 12,499 रुपये प्राइस पर इसी हफ्ते इंडिया में लॉन्च हो सकता है।

91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि वीवो इंडिया अपनी ‘वाई’ सीरीज़ के तहत Vivo Y16 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। Vivo Y16 Price 12,499 रुपये होगा तथा यह मोबाइल फोन इसी सप्ताह भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। लगे हाथ बता दें कि इस सप्ताह वीवो वाई16 लॉन्च करने के बाद कंपनी अगले महीने यानी अक्टूबर में सस्ता Vivo Y02 भी इंडिया में लॉन्च कर देगी।

Vivo Y16 कीमत (संभावित)

Vivo Y16 4GB+64GB Price= 12499/-
वीवो वाई16 इंडिया में फिलहाल सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया जाएगा जिसमें 4GB RAM + 64GB Storage मौजूद रहेगी। 12 हजार बजट वाले इस वीवो स्मार्टफोन को Gold और Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y16 स्पेसिफिकेशन्स

6.51 HD+ Display
4GB + 1GB RAM
64GB ROM
Helio P35 Processor
Back Camera- 13MP + 2MP
Front Camera- 5MP
Android- 12
Color- Gold & Black

वीवो वाई16 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.51 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर इंडिया में लॉन्च होगा। Vivo Y16 एंडरॉयड 12 आधारित फनटच ओएस 12 पर पेश किया जाएगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Exclusive : 6,499 रुपये में लॉन्च होगा सस्ता मोबाइल फोन Tecno POP 6 Pro, इस दिन होगी इंडिया में एंट्री

Vivo Y16 Extended RAM 2.0 तकनीक से लैस होगा जिसमें 1जीबी वर्चुअल रैम जोड़ी जा सकेगी। यह स्मार्टफोन 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी सपोर्ट करेगा। जैसा कि हमने उपर ही बताया है। यह वीवो स्मार्टफोन 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y16 में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो मोबाइल 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।