
चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने इस महीने Vivo Y19 को थाइलैंड में लॉन्च किया था। वहीं, अब यह फोन इंडिया में दस्तक देने को तैयार है। हाल ही में 91 मोबाइल्स ने एक्सक्लूसिव तौर पर यह जानकारी दी थी कि कंपनी इस फोन को जल्द इंडिया में लॉन्च कर सकती है। वहीं, अब हमें हमारे रिटेल सोर्स से जानकारी मिली है कि Vivo Y19 के 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 13,990 रुपए होगी।
इके अलावा हाल ही में हमने इस बात की जानकारी दी थी कि कंपनी अपने Vivo Y17 को डिस्कंटिन्यू कर सकती है। Vivo Y19 की शुरुआती कीमत में अभी ग्राहकों के पास Vivo Y17 को खरीदने का ऑप्शन है। इसी को देखते हुए कंपनी Y19 के लॉन्च के बाद Y17 को डिस्कंटिन्यू कर सकती है। हालांकि, कीमत के अलावा फिलहाल Vivo Y19 की लॉन्च डेट की जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: VIVO ने इंडिया में पूरे किए 5 साल, सेलिब्रेशन के लिए दे रहा है स्मार्टफोंस पर भारी डिस्काउंट और 2999 रुपये के हेडफोन फ्री
Vivo Y19 की स्पेसिफिकेशन्स
रही बात Vivo Y19 के स्पेसिफिकेशन की तो जैसा कि मैंने बताया इसे बाहर के देशों में लॉन्च किया गया है ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हैं। इस फोन में आपको 6.53 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने इसे वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ पेश किया है जिसे हॉलो डिसप्ले का नाम दिया गया है। इसमें 3डी कर्व्ड ग्लास देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Vivo V17 सर्टिफिकेशन्स साइट पर हुआ लिस्ट, स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा
Vivo Y19 एंडरॉयड 9 पाई पर कार्य करता है और कंपनी ने मीडियाटेक हेलीयो पी65 चिपसेट का उपयोग किया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। मेन कैमरा 16एमपी का है जो एफ/1.78 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है और यह एफ/2.2 अपर्चर को सपोर्ट करता है। यह कैमरा वाइड एंगल के लिए है। इसके अलावा तीसरा सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ है और यह 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। यह मैक्रो फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इसे सुपर क्लॉजअप लेंस का नाम दिया है।
सेल्फी के लिए Vivo Y19 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डुअज सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई के साथ वाईफाई और ब्लूटूथ है। वहीं आपको बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है और यह वीवो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।









