6000mAh बैटरी, 6GB रैम, 50MP कैमरा के साथ Vivo Y29t 5G लॉन्च, जानें ग्लोबल प्राइस

Join Us icon
Highlights

  • Vivo Y29t 5G सिंगापुर में लॉन्च हुआ है।
  • इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है।
  • यह गोल्ड और ग्रीन दो रंगों में उपलब्ध है।

Vivo ने आज बजट सेगमेंट वाई सीरीज का विस्तार कर दिया है इसके तहत सिंगापुर में नया स्मार्टफोन Vivo Y29t 5G लॉन्च हुआ है। यह न सिर्फ 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है, बल्कि इसमें दमदार 6000mAh बैटरी, 6.74 इंच डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी सेंसर, IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस तकनीक जैसे कई फीचर्स हैं। आइए, आगे मोबाइल में मिलने वाली खूबियां और कीमत को विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y29t 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिजाइन और डिस्प्ले

फोन का डिजाइन हल्का और पतला है इसमें प्रीमियम लुक नजर आता है। ग्राहक इसे गोल्ड और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। यह 167.3 x 76.95 x 8.19mm के डायमेंशन और 202 ग्राम वजन वाला है। डिस्प्ले की बात करें तो Vivo Y29t 5G में 6.74 इंच का HD+ LCD पैनल है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 570 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

Vivo Y29t 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह चिपसेट 2×2.4GHz + 6×2.0GHz कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 मौजूद है। स्टोरेज और रैम के मामले में LPDDR4X RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 0.08MP सेकेंडरी लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP फ्रंट कैमरा है। कैमरा फीचर्स में नाइट मोड, पोर्ट्रेट, प्रो, पैनो, लाइव फोटो, स्लो-मो और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग जैसे विकल्प मिल जाते हैं।

बैटरी और चार्जिंग

Vivo Y29t 5G फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh की बैटरी है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है। इसे 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्दी चार्ज भी किया जा सकता है।

अन्य फीचर्स

डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस तकनीक, 5G, Wi-Fi (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.4, GPS, टाइप-C पोर्ट, FM रेडियो, OTG और NFC सपोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo Y29t 5G कीमत और उपलब्धता

Vivo Y29t 5G को केवल एक स्टोरेज वैरियंट में सिंगापुर में पेश किया गया है जिसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज शामिल है। इसकी कीमत SGD 209 (लगभग 12,800 रुपये) रखी गई है। यह सिंगापुर में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्म के जरिए खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here