128जीबी स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y30 इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें क्या है प्राइस

Join Us icon

Vivo ने इस साल मई महीने में अपनी ‘Y’ सीरीज को आगे बढ़ाते हुए वीवो वाई30 स्मार्टफोन को मलेशिया में पेश किया गया था। वहीं, काफी समय से फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर लीक सामने आ रहे हैं। कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि कंपनी जून में यह डिवाइस इंडिया में लॉन्च करेगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। वहीं, अब Vivo Y30 फोन को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। 91मोबाइल्स को इस फोन के बॉक्स की एक्सक्लूसिव फोटो हाथ लगी है।

हमारे रिटेल सोर्स ने इन तस्वीरों को शेयर किया है। इससे साफ हो गया है बिना किसी ऑफिशियल घोषणा की यह फोन ऑफलाइन स्टर्स पर सेल किया जाने लगा है। डिवाइस की कीमत की बात करें तो यह 14490 रुपए है जो कि 4GB रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। वहीं, फोन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट है।फ्लिपकार्ट फोन के लिए Coming Soon लिखा दिखाया गया है।

Vivo Y30 के स्पेसिफिकेशन

अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें पंच होल डिसप्ले के साथ 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.47 इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन में 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाला एचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें आपको वीवो का फन टच ओएस देखने को मिलेगा।

Vivo Y30 को मीडियाटेक हेलिया पी35 चिपपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.3गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में आपको मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा। इसे भी पढ़ें: 32MP सेल्फी और 48MP क्वॉड कैमरे के साथ Vivo V19 Neo लॉन्च, इसमें है 8GB RAM और 4500mAh बैटरी

कैमरा सेग्मेंट की ओर आते हैं तो वहां भी आपको निराशा नहीं मिलेगी। कंपनी ने इसे क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है और फोन में 13 + 8 + 2 + 2 एमपी का कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन मुख्य सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है और इसके साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ भी मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं फेस अनलॉक भी आपको मिलेगा। रही बात बैटरी की तो कंपनी ने इसे 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here