Vivo Y31 5G की गूगल प्ले कंसोल और गीकबेंच पर लिस्टिंग, किफायती रेंज में आ सकता है फोन

Join Us icon

वीवो जल्द ही बजट रेंज वाला स्मार्टफोन वीवो वाई31 5जी (Vivo Y31 5G) लॉन्च कर सकता है। टेकआउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को अब गूगल प्ले कंसोल और गीकबेंच डाटाबेस पर देखा गया है। इससे पहले कंपनी का Y31 Pro 5G मॉडल खबरों में था, जो T4x 5G का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। अब स्टैंडर्ड Y31 5G मॉडल की लिस्टिंग ने इसके फीचर्स और डिजाइन को लेकर शुरुआती जानकारी सामने आई है। इसका मतलब है कि फोन लॉन्च से पहले टेस्टिंग के आखिरी चरण में है।

गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग से पता चला है कि इस फोन का मॉडल नंबर V2521 है और इसमें 6GB रैम वाला वैरियंट दर्ज है। फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा यानी इसमें गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसकी स्पीड 2.20 GHz तक है। यह प्रोसेसर 2 हाई-परफॉर्मेंस कोर (Cortex A78) और 6 पावर-एफिशिएंट कोर (Cortex A55) के साथ आता है। इसके साथ Adreno 613 GPU भी दिया गया है, जो ग्राफिक्स और गेमिंग का काम संभालेगा। फोन का डिस्प्ले 720 x 1608 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 300 DPI डेंसिटी वाला होगा यानी यह HD+ क्वालिटी स्क्रीन होगी।

फोन के डिजाइन की भी झलक सामने आई है। इसमें फ्लैट स्क्रीन होगी जिसके बीच में पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्क्रीन के तीनों ओर बेजल पतले हैं, जबकि नीचे की ओर थोड़ा मोटा चिन दिखाई देगा। फोन के दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। यह डिजाइन देखने में साधारण, लेकिन मॉडर्न लगेगा।

गीकबेंच पर Vivo Y31 5G का सिंगल-कोर स्कोर 901 और मल्टी-कोर स्कोर 1799 आया है। इसका मतलब है कि फोन डेली टास्क जैसे ब्राउजिंग, सोशल मीडिया, चैटिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग आसानी से कर पाएगा। इसमें एक और खास बात सामने आई है कि इस फोन का 4GB रैम वेरियंट भी आएगा यानी यह स्मार्टफोन कम से कम दो रैम ऑप्शंस (4GB और 6GB) में उपलब्ध होगा।

प्रोसेसर को लेकर दोनों लिस्टिंग्स में थोड़ी अलग जानकारी सामने आई है। गूगल प्ले कंसोल के मुताबिक इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है, जबकि गीकबेंच पर दिखा है कि इसके कोर की स्पीड थोड़ी ज्यादा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि Vivo Y31 5G में Snapdragon 4 Gen 2 का अपग्रेडेड वर्जन दिया जा सकता है।

अभी तक फोन के कैमरा, बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन Vivo की Y-सीरीज में आम तौर पर अच्छे कैमरे, बड़ी बैटरी और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स होते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि Y31 5G भी इसी पैटर्न पर तैयार होगा।

Vivo Y31 5G के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस को देखकर लगता है कि यह बजट और मिड-रेंज सेगमेंट वाला फोन होगा। इसमें 5G सपोर्ट, नया एंड्रॉयड वर्जन, पंच-होल डिस्प्ले और भरोसेमंद क्वालकॉम चिपसेट जैसी खूबियां मिलेंगी। इसके कैमरा, बैटरी और कीमत की जानकारी लॉन्च के दौरान सामने आएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here