Vivo Y31 Pro 5G इंडिया में लॉन्च! इसमें है 8GB RAM, 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, देखें प्राइस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/vivo-y31-pro-.jpg

6500mAh बैटरी वाले Vivo Y31 5G फोन के साथ ही कंपनी ने Y31 Pro 5G भी इंडिया में लॉन्च कर दिया है। यह मिडबजट स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से कम प्राइस पर लाया गया है जो Dimensity 7300 प्रोेसेसर और 8GB RAM के साथ 6500mAh बैटरी सपोर्ट करता है। इस 5जी मोबाइल फोन की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

वीवो वाई31 प्रो 8जीबी रैम वाला 5जी फोन है जिसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके 128जीबी मेमोरी वेरिएंट को 18,999 रुपये में और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। शुरुआती सेल में कंपनी इसपर 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है जिसके बाद इस दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 17,499 और 19,499 रुपये में पाया जा सकेगा। यह बेनिफिट Axis, Kotak और HDFC Bank से ईएमआई बनाने पर प्राप्त होगा। लेटेस्ट वीवो 5जी फोन Mocha Brown और Dreamy White कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo Y31 Pro 5G फोन 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बने मीडियाटेक के Dimensity 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। गौरतलब है कि पिछले महीने इसी चिपसेट पर Lava Play Ultra स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था और उसकी कीमत सिर्फ 14,999 रुपये है। यानी यही प्रोसेसर 15 हजार से कम वाले फोन में भी मिल सकता है। बताते चलें कि इस लावा मोबाइल का AnTuTu स्कोर 690352 आ चुका है।

वीवो वाई31 प्रो 5जी फोन 8GB Expandable RAM टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16GB RAM(8जीबी+8जीबी) की ताकत देती है। इसमें LPDDR4X RAM लगाई है। मिडबजट सेगमेंट में आने के बाद अगर LPDDR5 रैम दी जाती तो मल्टीटास्किंग अधिक बेहतर और स्मूथ हो सकती थी। वहीं तेजी से डाटा व मीडिया फाइल ट्रांसफर करने के लिए इसमें UFS3.1 storage से लैस किया गया है जो ग्राहकों को पसंद आ सकती है।

वीवो वाई31 प्रो 5जी फोन की बड़ी यूएसपी इस मोबाइल में दी गई तगड़ी 6,500mAh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 23.68 घंटे का वीडियो स्ट्रीमिंग टाइम दे सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है जो कंपनी के मुताबिक 40 मिनट में 1% से 50% बैटरी चार्ज कर सकता है।

यह वीवो 5जी फोन 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है। यह एलसीडी पैनल पर बनी स्क्रीन है जो 120Hz और 1050nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन साइज और रिफ्रेश रेट तो सही है लेकिन इस प्राइस रेंज में आने के बाद यूजर्स को अधिक और बेहतर ब्राइटनेस की उम्मीद रहती है जो वाई31 प्रो में यूजर्स को निराश कर सकती है। स्क्रीन पर Wet-Hand और Greasy-Hand टच फीचर भी मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y31 Pro 5G मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस वीवो 5जी फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.05 अपर्चर पर काम करता है।

20 हजार से कम की रेंज में realme P4 और iQOO Z10R सहित Moto G86 Power कुछ ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्हें Vivo Y31 Pro के कंपटीशन के तौर पर देखा जा सकता है। रियलमी मोबाइल में तगड़ी 7,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है जो वाई31 प्रो से अधिक है। यह स्मार्टफोन नए वीवो फोन से एक जेनरेशन एडवांस Dimensity 7400 प्रोसेसर सपोर्ट करता है। वहीं इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन भी मिलती है।

इसी तरह आइकू ज़ेड10आर और मोटो जी86 पावर स्मार्टफोन भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट पर काम करते हैं तो वीवो वाई31 प्रो में लगे डाइमेंसिटी 7300 से अधिक फास्ट है। मोटो फोन में 6,720एमएएच और आइकू मोबाइल में 5,700एमएएच बैटरी लगाई गई है। अगर आपको स्टाइलिश लुक वाला फोन चाहिए तो आइकू ​ज़ेड10आर में दी गई Curved AMOLED स्क्रीन आपको पसंद आ सकती है।

Vivo Y31 Pro Price
Rs. 18,999
Go To Store
See All Prices
See Full Specs