
Vivo ने अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में अपनी ‘वाई’ सीरीज़ के तहत Vivo Y33s स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो 8GB + 4GB RAM, 50MP Camera, 5000mAh Battery और Helio G80 चिपसेट की ताकत के साथ आया था। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस फोन का 5G मॉडल भी लाने की तैयारी कर रही है और Vivo Y33s 5G फोन बेहद जल्द टेक मंच पर दस्तक दे सकता है। विवो वाई33एस 5जी फोन के बाजार में आने से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत सामने आ गई है।
Vivo Y33s 5G प्राइस
विवो वाई33एस 5जी फोन चाइना टेलीकॉम पर लिस्ट हुआ है जहां फोन के वेरिएंट्स व उनका प्राइस सामने आ गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह नया विवो मोबाइल तीन वेरिएंट्स में बाजार में उतारा जाएगा जिनमें 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम शामिल रहेगी। इन तीनों ही वेरिएंट्स में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात सामने आई है।
कीमत की बात करें तो Vivo Y33s 5G फोन के सबसे छोटे 4 GB RAM + 128 GB storage वेरिएंट का प्राइस 1,599 युआन यानी तकरीबन 18,800 रुपये हो सकता है वहीं सबसे बड़े 8 GB RAM + 128 GB storage वेरिएंट का दाम 1,699 युआन यानी तकरीबन 20,000 रुपये हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक यह विवो फोन 12 फरवरी से चीन में Nebula Blue, Fluorite Black और Early Snow Dawn कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें : सिर्फ 6,200 रुपये में मिल रहा Apple iPhone 13 का मजा! इस कंपनी ने किया कमाल
Vivo Y33s 5G की स्पेसिफिकेशन्स
विवो वाई33एस 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स व रिपोर्ट्स के अनुसार यह मोबाइल फोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च होगा और मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करेगा। इस फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y33s 5G फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल रहेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए विवो वाई33एस 5जी फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी इंतजार करना होगा।




















