Vivo Y33s और Vivo Y21 की भारत में होगी एंट्री, लॉन्च से पहले जानें कैसा होगा डिजाइन और खूबियां

Join Us icon

Vivo भारत में अगले हफ्ते तक दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। कंपनी के ये स्मार्टफोन Vivo Y33s और Vivo Y21 नाम से जल्द ही भारत में एंट्री करेंगे। 91mobiles को टिपस्टर योगेश बरार से वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में पता चला है। फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि ये दोनों स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च कर दिए जाएंगे। हमारे पास Vivo Y33s और Vivo Y21 के पोस्टर भी हैं, जिससे इन दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है। यहां हम आपको Vivo Y33s और Vivo Y21 2021 स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Vivo Y33s और Vivo Y21 : डिजाइन

Vivo Y21 : स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y21 स्मार्टफोन के पोस्टर से पता चलता है कि यह 5,000mAh की बैटरी के साथ आने वाला सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा। Vivo Y21 स्मार्टफोन बजट फोन है जो कि 6.51-इंच की HD+ (1600×720) डिस्प्ले के साथ मार्केट में आएगा। वीवो का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 चिपसेट के साथ 4GB RAM और 1GB एक्सटेंडेड RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। Vivo Y21 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर रन करेगा।

अपकमिंग Vivo Y21 स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है जिसके साथ 2MP का सुपर मैक्रो लेंस दिया है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 8MP का है। वीवो के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगा। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G कनेक्टिविटी, Bluetooth 5.0, और Wi-Fi 2.4GHz और 5GHz दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi Note 10S स्मार्टफ़ोन नए अवतार में होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

Vivo Y33s : स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y33s स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में 6.58-इंच का Halo FullView FHD+ (2408×1080) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G80 चिपसेट के साथ 8GB RAM + 4GB एक्सटेंडेड RAM और 128GB बिल्ट इन स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वीवो का यह फोन Android 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर रन करेगा।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Vivo Y33s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP बुके कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा लेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वीवो के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग मिलेगा। Vivi Y21 की तरह Y33s में भी साइड फ़िंगरप्रिंट सेंसर और 4G कनेक्टिविटी दी गई है। यह भी पढ़ें : Mi Smarter Living 2022 : Xiaomi का मेगा लॉन्च इवेंट, लैपटॉप से लेकर फिटनेस बेंड तक कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : Samsung Galaxy Z Flip 3 और Galaxy Z Fold 3 लॉन्च

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here