8,010mAh बैटरी के साथ आ सकता है Vivo Y400 Pro+ 5G फोन! बड़ी जानकारी आई सामने

वीवो ‘वाई400’ सीरीज के तहत अभी तक दो स्मार्टफोन Vivo Y400 और Vivo Y400 Pro इंडिया में लॉन्च हो चुके हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इसी सीरीज के तीसरे मॉडल पर भी काम शुरू कर चुकी है जिसे Vivo Y400 Pro+ नाम के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। यह नया विवो स्मार्टफोन चीन की सर्टिफिकेशन साइट 3C authority पर लिस्ट हुआ है जिससे जुड़ी पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
Vivo Y400 Pro+ डिटेल्स
टेक वेबसाइट एक्स्पर्टपिक ने इस अपकमिंग वीवो फोन की डिटेल्स अपनी रिपोर्ट में शेयर की है। खबर के मुताबिक V2506A मॉडल नंबर वाला एक वीवो स्मार्टफोन चीन की 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है जिसे वीवो वाई400 प्रो प्लस बताया जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन 90W चार्जर सपोर्ट कर सकता है।
रोचक बात यह है कि इसी मॉडल नंबर के साथ एक मोबाइल कुछ दिनों पहले CMIIT सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट हुआ था। उस लिस्टिंग में V2506A मॉडल नंबर वाले डिवाइस में 8,010mAh battery दिए जाने की बात सामने आई थी।
अब इन दोनों लिस्टिंग के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि वाकई में V2506A मॉडल नंबर Vivo Y400 Pro+ 5G का है तो इस स्मार्टफोन को 8,010एमएएच बैटरी और 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। बहरहाल वीवो की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है और इसीलिए वीवो वाई400 प्रो+ की इन स्पेसिफिकेशन्स को अभी महज एक अनुमान ही माना जा रहा है।
लिस्टिंग के अनुसार वीवो वाई400 प्रो+ 5जी ब्रांड का बड़ी बैटरी वाला फोन हो सकता है। इसकी एमएएच पावर सीरीज के मौजूदा मॉडल्स Y400 और Y400 Pro से अधिक हो सकती है। वीवो वाई400 में जहां 6,000mAh बैटरी दी गई है वहीं वाई400 प्रो 5,500mAh बैटरी सपोर्ट करता है। लिस्टिंग के मुताबिक वाई400 प्रो+ 8,010mAh बैटरी पर लॉन्च हो सकता है। ऐसे में अगर आप पावरफुल बैटरी वाला फोन पसंद करते हैं तो अपकमिंग वीवो Y400 Pro+ आपके काम आ सकता है।
वीवो वाई400 5जी फोन को इंडिया में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है वहीं वाई400 प्रो का स्टार्टिंग प्राइस 24,999 रुपये है। वाई400 प्रो+ इस सीरीज का सबसे बड़ा मॉडल होगा और कंपनी द्वारा इसका प्राइस भी मौजूदा मॉडल्स से अधिक रखा जा सकता है। अनुमान है कि Vivo Y400 Pro+ को 30 हजार रुपये की रेंज में मार्केट में उतारा जा सकता है।
गौरतलब है कि वीवो अभी तक अपनी ‘वाई’ सीरीज में कोई भी ‘प्रो+’ मॉडल नहीं लेकर आई है। पिछले साल Y300 और Y300 Plus इंडिया में लॉन्च किए गए थे, लेकिन यह पहली बार होगा जब वाई सीरीज का Pro Plus मॉडल आएगा। इस फोन के साथ वीवो वाई सीरीज नए प्राइस सेगमेंट में भी एंट्री ले सकती है जो ब्रांड के साथ-साथ यूजर्स के लिए भी नए विकल्प लेकर आ सकता है।
वीवो वाई400 सीरीज के फोन
अगर आप वाई400 प्रो+ का इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो इसी सीरीज के Vivo Y400 और Y400 Pro पर भी विचार कर सकते हैं। ये दोनों वीवो 5जी फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन सपोर्ट करते हैं। प्रो मॉडल में यूजर्स को 4500nits पीक ब्राइटनेस वाली डुअल 3डी कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए इनमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 32MP Selfie सेंसर लगाया गया है। वीवो वाई400 जहां Snapdragon 4 Gen 2 पर काम करता है वहीं वाई400 प्रो में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है। एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी के साथ ये स्मार्टफोन 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की ताकत के साथ काम कर सकते हैं।