Vivo Y50 और Y70 जल्द हो सकते हैं पेश, IMEI डाटाबेस से सामने आई जानकारी

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo इस साल अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर किसी भी फोन के नाम और लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, कंपनी अपनी V सीरीज को आगे बढ़ाते हुए ने हैंडसेट बाजार में जल्द पेश कर सकती है।

हाल ही में एक जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार वीवो अपनी वी सीरीज के अंदर Vivo Y50 और Vivo Y70 को पेश कर सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के नाम की जानकारी IMEI डाटाबेस वेबासइट द्वारा सामने आई है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन फिलहाल सर्टिफिकेशन स्टेज में और कुछ समय में वीवो वाई50 और वाई70 को लॉन्च कर सकती है।
image-2020-01-30t114613-010
अगर बात करें Vivo Y50 और Y70 की स्पेसिफिकेशन्स की तो फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, अभी तक यह डिवाइस किसी और सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट नहीं हुआ है। इसलिए फोन की किसी भी स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगाना अभी थोड़ा जल्दी होगी।

लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि वीवो की वाई-सीरीज के अंदर आने वाले फोन मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किए जा सकते हैं। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इन होनों ही फोन की स्पेसिफिकेशन काफी हद तक एक जैसी हो सकती हैं।

कंपनी पहले वीवो लाइनअप के काफी फोन्स को स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ पेश करती आ रही है। इसलिए अगर नई वी सीरीज के फोन में यही चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा उम्मीद जाताई जा सकती है कि वीवो वाई50 और वाई70 में वॉटरड्रॉप नॉच हो सकता है।

बता जें कि हाल ही में GfK की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके अनुसार Vivo ने साल 2019 नंवबर में Samsung से ज्यादा स्मार्टफोन्स की बिक्री ऑफलाइन बाजार में की है। इंडिया में एंट्री के बाद से इसे वीवो की काफी बड़ी उपलब्धी मानी जा सकती है। डाटा के अनुसार वीवो का ऑफलाइन मार्केट शेयर अक्टूबर 2019 में 23 प्रतिशत था जो कि 2019 नवंबर में 24.7 प्रतिशत हो गया। वहीं, इसी समय के दौरान सैमसंग का मार्केट शेयर 24.7 प्रतिशत से 21.6 प्रतिशत पर पहुंचा। दूसरे ओर शाओमी 20.8 प्रतिशत से 21.5 प्रतिशत तक पहुंची।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here