48MP क्वाड कैमरे वाला Vivo Y51 इंडिया में जल्द करेगा एंट्री, कीमत होगी 20,000 रुपए से कम

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/09/VIVO-Y51.jpg

Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन को इस साल सितंबर महीने में पड़ोसी देश पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था। वहीं, कुछ समय पहले ही रिपोर्ट सामने आई थी कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी दस्तक दे सकता है। वीवो वाई51 (2020) स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था। वहीं, अब टेक वेबसाइट Mysmartprice ने जानकारी दी है कि Vivo इंडिया में Vivo S1 Pro को रिप्लेस कर एंट्री करेगा। एस1 प्रो को कंपनी ने इंडिया में इस साल जनवरी में लॉन्च किया था। आइए आगे जानते हैं Vivo Y51 (2020) की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी।

Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Vivo V2030 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। हालांकि, इस लिस्टिंग में साफ नहीं हुआ था कि यह मॉडल नंबर वीवो वाई51 (2020) का ही है। लेकिन, रिपोर्ट में बताया गया था कि यह मॉडल नंबर इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है, जहां इस फोन के नाम का साफतौर पर उल्लेख किया गया था किय यह वीवो वाई51 फोन है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: Vivo V21 सीरीज पर चल रहा काम, जानें कब होगी लॉन्च

Vivo Y51

वीवो वाई51 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.38 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। वीवो ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है।

Vivo Y51 को एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो फनटच ओएस 10 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट मौजूद है। कंपनी की ओर से वीवो वाई51 को 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 7,990 रुपये में लॉन्च हुआ 4,030एमएएच बैटरी और 13एमपी कैमरे वाला Vivo Y1s

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Y51 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही पोर्टरेट लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo Y51 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए इस फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। वीवो वाई51 को पाक्स्तिान में Mystic Black, Jazzy Blue और Dreamy White कलर में लॉन्च किया गया है। पड़ोसी मुल्क में फोन की कीमत PKR 36,999 यानि भारतीय करंसी अनुसार 16,300 रुपये के करीब है।