फिर नए अवतार में आने वाला है Vivo Y53s, लॉन्च से पहले जानें इस फोन के सभी फीचर्स

Join Us icon

Vivo ने कुछ समय पहले अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘वाई’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo Y53s NFC लॉन्च किया था। यह इस सीरीज़ का तीसरा मॉडल था क्योंकि कंपनी इससे पहले Vivo Y53s 4G और Vivo Y53s 5G Phone भी लॉन्च कर चुकी है। वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी Vivo एक नए t1 स्मार्टफोन की घोषणा करने के लिए कमर कस चुकी है और इस फोन को Vivo Y53s (t1 वर्जन) के नाम के साथ पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले फोन अब China Telcom की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस लिस्टिंग में डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमतों का खुलासा हुआ है। इसके अलावा लिस्टिंग से पता चलता है कि यह Y53s का नया चिपसेट वेरिएंट होगा।

Vivo Y53s (t1 verison) की स्पेसिफिकेश और फीचर्स

वीवो वाई53एस (टी1 वर्जन) में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है जिसमें टियरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1080 x 2408 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजोल्यूशन है। विवो Y53s स्नैपड्रैगन 480 से लैस है, जबकि इसका अपकमिंग t1 वर्जन डाइमेंशन 700 चिप द्वारा संचालित है। डिवाइस में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।

Vivo Y53s NFC Phone launched with 11GB RAM 64MP Camera 5,000mAh battery price sale offer

साथ ही डिवाइस 8-मेगापिक्सेल के फ्रंट कैमरे से लैस है और इसके बैक पैनल में 64-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सल डुअल-कैमरा सिस्टम है। इसके अलावा Y53s (t1 वर्जन) Android 11 OS पर चलता है, और इसमें पावर बैकअप के लिए 4,910mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.95 x 75.30 x 8.5mm है और इसका वजन 189 ग्राम है। इसे भी पढ़ें: 12GB RAM के साथ पावरफुल Vivo Y72 5G फोन इंडिया में लॉन्च, कम कीमत में मिल रही है दमदार स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y53s (t1 version) का प्राइस

लिस्टिंग में सामने आया है कि Y53s (t1 वर्जन) के 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,999 युआन (~ $ 308) और 2,199 युआन (~ $ 339) होगी। चूंकि हैंडसेट अभी तक आधिकारिक नहीं हुआ है, इसलिए कीमत गलत हो सकती है। यह Starry Night, Iridescent, और Sea Salt जैसे कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसके जल्द ही चीन में लॉन्च होने की भी उम्मीद है।

Vivo Y52s (T1 Version) की स्पेसिफिकेशन

अगर बात करें Vivo Y52s (T1 Version) की तो इसमें 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,408 डिस्प्ले) के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम मौजूद है। फोन की स्टोरेज 256 जीबी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Vivo S10 Pro स्मार्टफोन 108MP कैमरा और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ होगा लॉन्च, जानें खूबिया

इसके अलावा वीवो वाई52एस (टी1 वर्ज़न) में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट डुअल इंज़न फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए वीवा वाई52एस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here