
साल की पहली तिमाही में स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारतीय बाजर में अपना सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन वाई66 लॉन्च किया था। कंपनी की ओर से यह फोन 14,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। वहीं अब अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए वीवो ने इस फोन की कीमत में कटौती की है। आॅनलाईन तथा आॅफलाईन दोनों प्लेटफार्म पर यह फोन आज से ही 12,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।
वीवो वाई66 विशेष तौर से सेल्फी के लिए पेश किया है। फोन के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। इसमें 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंंच की एचडी डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन फनटच ओएस 3.0 आधारित एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर पेश हुआ था जिसके साथ यह 1.5गीगाहट्र्ज आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमडी6750 चिपसेट पर रन करता है।
कंपनी की ओर वाई66 में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के फ्रंट पैनल पर मूनलाईट ग्लो तकनीक से लैस 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। तथा फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
वीवो वाई66 डुअल सिम के साथ ही 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वीवो का यह फोन आज से ही आॅनलाईन शॉपिंग साइट्स तथा आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर 12,990 रुपये की कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।


















