वीवो वाई75 लॉन्च, 5.7-इंच बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ 16-एमपी कैमरे से है लैस

Join Us icon

कल ही टेक कंपनी वीवो ने भारत में घोषणा करते हुए अपने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन वाई66 कीमत में कटौती की है। भारत में यह फोन 12,990 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अंर्तराष्ट्रीय मंच पर वाई सीरीज़ का विस्तार करते हुए वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वाई75 पेश कर दिया है। वीवो ने अपने इस फोन को फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया है जहां इस फोन की कीमत 1,598 युआन रखी गई है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 16,000 रुपये होगी।

वीवो वाई75 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली फुलव्यू डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन में 1440×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की एचडीप्लस स्क्रीन दी गई है। यह फोन फनटच ओएस आधारित एंडरॉयड 7.1 नुगट पर पेश किया गया जो आॅक्टा-कोर मीडियाटेक हेलीयो पी23 चिपसेट पर रन करता है।

Pic : Vivo V7 Plus
Pic : Vivo V7 Plus

कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन की स्टोरेज का माइक्रोएसडी कार्ड के ज​रिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई75 के बैक पैनल पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

वीवो वाई75 के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डुअल सिम के साथ यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही वाई75 में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। चीनी बाजार में यह फोन मेट ब्लेक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा इस बारें में कंपनी की घोषणा का इंतजार है।

No posts to display