
91मोबाइल्स ने इस महीने की शुरूआत में ही खबर दी थी कि टेक कंपनी Vivo भारत में अपनी वाई सीरीज़ के विस्तार पर काम कर रही है और इस सीरीज़ के तहत जल्द की एक नया डिवाईस Vivo Y90 लॉन्च करने वाली है। अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में हमने बताया था कि Vivo Y90 कंपनी का लो बजट फोन होगा जिसे 6,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा। वहीं आज Vivo Y90 को ऑफिशियल करते हुए Vivo India ने इस फोन को भारत में पेश कर दिया है। Vivo Y90 को कंपनी द्वारा 6,990 रुपये की कीमत पर ही लॉन्च किया गया है जो ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo Y90 डिजाईन
वीवो वाई90 को कंपनी द्वारा ‘वी’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। डिसप्ले के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया गया है। Vivo Y90 के बैक पैनल सिंगल रियल कैमरा सेंसर दिया गया है। इस कैमरा सेंसर के नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है तथा यहां Vivo की ब्रांडिंग मौजूद है। फोन के दाएं पैनल पर जहां वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।
Vivo Y90 स्पेसिफिकेशन्स
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo Y90 को 720 × 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22-इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.5 पर पेश किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला मीडियाटेक एमटी6761 हेलीयो ए22 चिपसेट मौजूद है जो 12एनएम तकनीक पर बना है। इंडिया में Vivo Y90 को 2 जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है जो 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Vivo Y90 की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Y90 के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में डुअल सिम व 4जी एलटीई के साथ ही फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। वहीं पवार बैकअप के लिए Vivo Y90 4,030एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
Vivo Y90 ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसे 6,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।



















