Vivo Z1 Pro के लिए नहीं करना होगा इंतजार, ओपन सेल में हुआ उपलब्ध

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने अब अपने नए स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है। लॉन्च के बाद से इस फोन को कंपनी फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध करा रही थी।

इसका मतलब यह Vivo Z1 Pro को ग्राहक अब कभी भी खरीद सकते हैं और उन्हें फ्लैश सेल का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि वीवो जेड1 प्रो को इसी महीने भारतीय बाजार में 14,990 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही सामने आई Vivo Z5 की फुल डिटेल, देखें रियल फोटो और स्पेसिफिकेशन्स

कीमत

फोन के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपए, 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,990 रुपए और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 17,990 रुपए है। डिवाइस मिरर ब्लैक, सॉनिक ब्लू और सॉनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसे भी पढ़ें: 6,990 रुपये में लॉन्च हुआ 4030एमएएच बैटरी वाला Vivo Y90, रिटेल स्टोर्स पर भी होगी सेल

स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Vivo Z1 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.53-इंच डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2,340 x 1,080 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैन SD712 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज व 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्रफी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का अंडर-डिसप्ले फ्रंट कैमरा दिए है जो AI फेस ब्यूटी फीचर से लैस है। इसके अलावा फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। रियर में एक 16एमपी एफ/1.78 प्राइमरी कैमरा व 8एमपी एफ/2.2 सेकंडरी शूटर के साथ 2एमपी एफ/2.4 थर्ड सेंसर है।

फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। इसेक अलावा कंपनी ने इस फोन को खासतौर से आज के युवाओं के लिए डिजाइन किया है और यह मल्टी-टास्किंग फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए फोन में गेम टर्बो और कूलिंग टर्बो फीचर दिया गया है। वहीं, फोन एंडरॉयड 9 पाई पर कार्य करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here