
VIVO ने बता दिया है कि कंपनी इंडिया में अपनी ज़ेड स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर Z series में नए फोन लॉन्च करने की जानकारी दे दी है। Vivo India द्वारा ज़ेड सीरीज़ को टीज़ किए जाने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी पिछले दिनों चीन में लॉन्च हुए Vivo Z5x को इंडिया में लॉन्च करेगी। लेकिन आज वीवो ने अपने आगामी स्मार्टफोन के नाम से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने बता दिया है कि इंडिया में ज़ेड सीरीज़ के तहत जो फोन लॉन्च किया जाएगा उसका नाम Vivo Z1 Pro होगा।
Vivo ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो टीज़र जारी किया है जिसमें कंपनी द्वारा Z series में लॉन्च किए जाने वाले फोन की काबिलियत को बताया गया है। यह वीडियो 17 सेकेंड की है, जिसमें अंत में कंपनी ने साफ तौर पर Vivo Z1 Pro लिखा है। अपने ट्वीट में भी वीवो ने Vivo Z1 Pro के साथ कमिंग सून लिखा है। कंपनी की इस ट्वीट से साफ हो गया है कि वीवो द्वारा ज़ेड सीरीज़ के तहत लॉन्च किए जाना वाला स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro ही होगा।
Don’t let the lags drag you. Beat them and enjoy the uninterrupted performance on the #FullyLoaded #VivoZ1Pro.#ComingSoon pic.twitter.com/22Gi7noBDj
— Vivo India (@Vivo_India) June 11, 2019
गौरतलब है कि Vivo Z1 Pro को लेकर यह कहना भी गलत नहीं होगी कि शायद वीवो हाल ही में चीन में लॉन्च हुए Vivo Z5x स्मार्टफोन को इंडिया में Vivo Z1 Pro नाम के साथ लॉन्च करे। फोन की पहली लुक को देखते हुए यह Vivo Z5x जैसा ही प्रतीत होता है। ऐसे में इंडिया में लॉन्च होने वाला Vivo Z1 Pro चीन में लॉन्च हुए Vivo Z5x का ही भारतीय वर्ज़न हो सकता है जो लुक और डिजाईन ज़ेड5एक्स जैसा ही होगा। साथ ही हो सकता है कि Vivo Z1 Pro के रैम वेरिएंट्स या प्रोसेसर Vivo Z5x की अपेक्षा कुछ अलग हो।
Vivo Z5x
यह फोन 6.53-इंच की एलसीडी डिसप्ले पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस 9 पर पेश हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है। वीवो की ओर से Vivo Z5x को चीन में चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का सबसे छोटा वेरिंएट जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं अन्य वेरिएंट्स में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज व 128जीबी की मैमोरी दी गई है। वहीं Vivo Z5x का सबसे बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि भारत में Vivo Z1 Pro भी इन्हीं वेरिएंट्स में लॉन्च होगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Z5x ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.78 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एआई तकनीक से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां Vivo Z5x के बैक पैनल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच की बड़ी दमदार बैटरी सपोर्ट करता है। वीवो ने इस फोन को ब्लू, ग्रे ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है।



















