Vivo Z1x इंडिया में हुआ लॉन्च, इसमें है 6जीबी रैम, 4500एमएएच बैटरी और 48-एमपी ट्रिपल रियर कैमरा

Join Us icon

Vivo ने पिछले महीने की बता दिया था कि कंपनी इंडिया में अपनी ‘Z series’ को बढ़ाने जा रही है और इसमें लॉन्च होने वाला नया स्मार्टफोन Vivo Z1x होगा। वहीं आज वीवो ने आधिकारित तौर पर Vivo Z1x को पेश करते हुए इसे इंडिया में लॉन्च कर दिया है। शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस Vivo Z1x को कंपनी की ओर से दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उतारा गया है जो 13 सितंबर से ऑनलाईन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। आईये नज़र डालते हैं Vivo Z1x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर।

Vivo Z1x लुक

Vivo Z सीरीज़ का पहला फोन Vivo Z1 Pro जहां पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया था वहीं Vivo Z1x को कंपनी ने वॉटरड्रॉप नॉच पर बनाया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर उपरी ओर ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच दी गई है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वही नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। Vivo Z1x ग्लॉसी बैक पैनल पर बना है जो इसे ग्लॉसी लुक देता है। फोन के बैक पैनल पर नीचे की ओर Vivo की ब्रांडिंग दी गई है।

Vivo Z1x के बैक पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो बैक पैनल के उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में दिया गया है। Vivo Z1x के रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है। फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर Vivo का पर्सनल असिस्टेंट बटन मौजूद है। इसी तरह फोन के नीचले पैनल पर 3.5एमएम जैक के साथ ही यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है।

पावरफुल कैमरा

Vivo Z1x को कंपनी ने रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8-मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड-एंगल और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Z1x में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Z1x स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Z1x को कंपनी की ओर 6.38-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट तकनीक से लैस होकर बाजार में आया है। कंपनी का दावा है यह सेंसर 0.48 सेकेंड में फोन अनलॉक करने की क्षमता रखता है। Vivo Z1x एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस पर लॉन्च हुआ है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 10एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू मौजूद है।

vivo-z5-1

Vivo Z1x को कंपनी द्वारा 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है जो बाजार में 64जीबी स्टोरेज और 128जीबी मैमोरी के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा। Vivo Z1x एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन में 22.5वॉट फ्लैशचार्ज तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावे अनुसार सिर्फ 5 मिनट के चार्ज में 3 घंटे तक का टॉकटाईम देती है। इस फोन को फैंटम पर्पल और फ्यूज़न ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo Z1x कीमत

6जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी = 16,990 रुपये
6जीबी रैम + 128 जीबी मैमोरी = 18,990 रुपये

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here