Vivo Z6 5G लॉन्च, फोन में है 5000एमएएच बैटरी, 8जीबी रैम और 48एमपी क्वॉड कैमरा

Join Us icon

Vivo ने कुछ दिनों पहले ही आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि कंपनी बेहद जल्द अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना नया 5जी फोन पेश करने वाली है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Z6 5G बताया गया था। वहीं आज वीवो ने अपने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। Vivo Z6 5G स्मार्टफोन चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह डिवाईस मीड बजट में उतारा गया है जो शानदार लुक के साथ ही हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। चीन में लॉन्च होने के बाद उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में Vivo अपने इस नए फोन को अन्य बाजारों में भी उतारेगी।

Vivo Z6 5G

वीवो ज़ेड6 5जी को 91.74 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर पेश किया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन को बेजल लेस स्क्रीन दी गई है जिसके उपरी दाईं ओर पंच-होल मौजूद है। वीवो ज़ेड6 5जी में 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.57 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी गई है। Vivo Z6 5G को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो फनटच ओएस 10 पर काम करता है। यह भी पढ़ें : 6 जीबी रैम, 4230एमएएच बैटरी और ट्रिपल कैमरे के साथ OPPO A31 इंडिया में लॉन्च, सिर्फ 11490 रुपये में होगी सेल

Vivo Z6 5G को चीनी बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की मैमोरी दी गई है। यह फोन LPDDR4x RAM और UFS 2.1 storage सपोर्ट करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है जो डुअल-मोड 5जी मोड से लैस है।

Vivo Z6 5G launched 5000mah battery 8gb ram 48mp quad camera snapdragon 765g price sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Z6 5G क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया गया है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेेंसर दिया गया है जो 6पी लेंस से लैस है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.22 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो ज़ेड6 5जी में एफ/2.48 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : 4000एमएएच बैटरी, ट्रिपल कैमरा, 6.53 इंच डिसप्ले और 2 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ HTC का लो बजट फोन Wildfire R70

Vivo Z6 5G एक डुअल सिम फोन है। फोन में गेमिंग परफॉर्मेंस फास्ट बनाने के लिए कंपनी ने इसे Multi-Turbo 3.0 और Game Space 3.0 जैसे फीचर्स से लैस किया है। वहीं बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही Vivo Z6 5G में सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 44वॉट सुपरफ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : 5G की रेस में कौन है आगे Realme X50 Pro या iQOO 3, देखें एक कंपेरिज़न

वीवो की ओर से Vivo Z6 5G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,298 युआन में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 23,600 रुपये के करीब है। वहीं फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 2,598 युआन में उतारा गया है जिसकी कीमत इंडियन करंसी अनुसार 26,800 रुपये के करीब है। Vivo Z6 5G को चीनी बाजार में Ice Age, Interstellar Silver और Aurora Black कलर में लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here