क्या होता है IP67 और IP68 रेटिंग, क्यों फोंस में होती है इनकी चर्चा

Join Us icon

आज स्मार्टफोन में स्क्रीन, प्रोसेसर और रैम के साथ ही IP रेटिंग्स की भी काफी चर्चाएं होती हैं। कोई फोन IP52 रेटिंग के साथ लॉन्च होते हैं तो कोई IP67 के साथ इसी तरह कई फोन अडवांस IP68 रेटिंग की बातें करता है। ऐसे में आम यूजर्स के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि ये IP रेटिंग्स क्या हैं और उनका क्या फायदा है। वहीं यदि अलग—अलग आईपी रेटिंग्स का मायने क्या है। तो चलिए एक छोटे से आर्टिकल में मैं इन रेटिंग के बारे में आपको समझाता हूं। साथ ही यह भी बताउंगा कि ये रेटिंग्स कितने फायदेमंद हैं। यह जानकारी आपको नए फोन की खरीदारी के दौरान काफी मदद भी करेगा।

क्या होता है IP रेटिंग

samsung-galaxy-a8-plus-2018-first-impression-price-specifications-features-in-hindi
IP Code (आईपी कोड) का आशय है इनग्रेस प्रोटेक्शन रेटिंग वहीं कई जगह इसे इंटरनेशनल प्रोटेक्शन रेटिंग के नाम से भी जाना जाता है (Ingress Protection Rating या International Protection Rating)। दो अक्षरों का यह रेटिंग आपके डिवाइस की सुरक्षा मानक को तय करता है। इसमें दो अल्फाबेट के बाद दो न्यूमेरिकल अंक होते हैं जो डिवाइस की सुरक्षा मनाक के स्टैंडर्ड को बताते हैं। IP रेटिंग को IEC यानी International Electrotechnical Commission द्वारा परिभाषित किया गया है। यह रेटिंग यह ठोस वस्तुओं (हाथों और उंगलियों जैसे शरीर के अंगों सहित), धूल, आकस्मिक संपर्क और बिजली और पानी के खिलाफ प्रदान की गई डिवाइस की सुरक्षा को बताता है। इसे भी पढ़ेंः 1G, 2G से लेकर 5G तक का सफर, देखें कितना बदला इंटरनेट बाजार

यह तो रही IP की बात। अब उसके आगे के दिए गए अंको को बारे में बताता हूं। वास्तव में IEC कंपनियों द्वारा डिवाइस के धूल और पानी अवरोध होने के दावों को रेटिंग में डिफाइन करता है और उसे 10 में से अंक प्रदान करता है। इसी लिए आपने देखा होगा कि IP के बाद 52, 67 या 68 जैसे अंको का उपयोग होता है।

वीडियो में देखेंः IP67 vs IP68 rating explained: क्या होता है waterproof और water resistant [Hindi-हिन्दी]

इनमें भी जो पहला अंक होता है। वह डिवाइस की धूल अवरोधक क्षमता को दिखाता है। वहीं जो दूसरा अंक है पानी अवरोध क्षमता को बताता है। उदाहरण के लिए यदि हम IP67 की बात करते हैं। इसमें 6 का आशय है कि धूल अवरोध क्षमता के लिए IEC द्वारा किसी डिवाइस को 10 में से सिर्फ 6 अंक दिए गए हैं। इसी तरह दूसरा अंक 7 का मतलब है कि IEC ने उस डिवाइस को पानी अवरोध क्षमता के लिए 10 में से 7 अंक दिए हैं। इसे भी पढ़ेंः Passport करना है अप्लाई? फॉलो करें स्टेप बाय स्टेप ये प्रोसेस

कई बार आपने गौर किया होगा कि कुछ डिवाइस में IP के बाद X लिखा होता है और उसके बाद कोई अंक होता है। अब इसे क्या समझें? उदाहरण के लिए IPX7 को ले लेते हैं। इसका आशय है वह डिवाइस पानी अवरोधक तो है लेकिन धूल अवरोधक नहीं है। यहां एक्स का मतलब 0 अंक है। इसी तरह यदि किसी डिवाइस को IP6X मिला है तो मतलब है कि वह सिर्फ धूल अवरोध है पानी नहीं।

Apple iPhone SE 2020 vs OnePlus 8 specs camera design display processor ios android battery price india compared

चलिए यहां रेटिंग के अंक को तो आपने समझ लिया। अब सवाल है कि बढ़ते अंक का क्या आशय है। किसी को 5 किसी को 6 किसी को 7 क्यों दिया जाता है? इसे भी पढ़ेः SBI ATM PIN generation: घर पर बैठे सेट करें ATM कार्ड का नया पिन, जानिए पूरा प्रोसेस

IP52, IP67 और IP68

samsung-galaxy-a52-review-in-hindi
यहां IP के साथ जितने बड़े अंक का उपयोग हो रहा है उसका मतलब है कि वह डिवाइस उतना ज्यादा सक्षम है। सबसे पहले प्रथम अंक यानी कि डस्ट या धूल रेटिंग के बारे में जानते हैं। कई फोन में आपने देखा होगा कि वह IP52 रेटिंग के साथ आता है वहीं कई IP67 के साथ। यहां IP आईपी के बाद पहले अंक में 5 और 6 का फर्क है। IP5 का आशय है कि वह डिवाइस काफी सीमित धूल तक को सम्भालने में सक्षम है। ज्यादा धूल की वजह से खराब हो सकता है। इसी तरह IP6 का आशय है वह डिवाइस धूल से पूरी तरह से सुरक्षित है। खराब नहीं होगा। इसे भी पढ़ेंः

इस रेटिंग में यह बताना भी जरूरी है कि अब तक भारत में जो फोन उपलब्ध हुए हैं उनमें धूल के लिए अधिकतम 6 रेटिंग ही प्राप्त हुए हैं। यह तो रही धूल की बात अब पानी की ओर यानी दूसरे अंक पर आते हैं।

यहां हम IP52, IP67 औ IP68 तीनों का उदाहरण लेते हैं। यदि आपके फोन या डिवाइस को IP52 की रेटिंग प्राप्त है तो इसका मतलब है कि यह थोड़े बहुत धूल के साथ सिर्फ पानी के छींटे ही सम्भाल सकता है। वह भी 15 डिग्री तक। इसमें पानी की रेटिंग 2 है जो कि बहुत कम है। यदि सामने से थोड़ी बहुत पानी की छींटे आ रही हैं तो वह बच जाएगा लेकिन यदि पानी उपर से सीधे स्लॉट में है तो फिर खराब हो सकता है।

इसी तरह यदि आपका फोन IP67 रेटिंग है तो आशय है कि यह धूल से पूरी तरह से सुरक्षित है और एक मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। ज्यादा प्रेशर में गए तो खराब हो सकता है। यहां पानी की रेटिंग 7 है जो कि अच्छी है कम नहीं कहा जा सकता।

जब आईपी IP68 की बात करते हैं तो इसमें धूल की क्षमता तो वही रहती है। यानी धूल से पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन 8 रेटिंग की वजह से पानी की क्षमता और ज्यादा बढ़ जाती है। IP68 रेटिंग प्राप्त फोन डेढ़ मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। यहां गहराई के साथ दबाव सहने की क्षमता में भी इजाफा होता है।

तो अब आपने समझ लिया होगा कि फोन में किया किसी डिवाइस में दिए जाने वाले आईपी रेटिंग का क्या फायदा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here