क्या Oneplus 7T Pro का करें इंतजार?

Join Us icon

आपको याद है Oneplus का पहला फोन भारत में कब और कितने कीमत में लॉन्च हुआ था? नहीं! तो चलिए मैं बताता हूं। वनप्लस ने सबसे पहले भारत में Oneplus One डिवाइस को लॉन्च किया था। कंपनी ने दिसंबर 2014 में इसे पेश किया था जहां इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये थी। हालांकि उस समय भी भारतीय बाजार में 50,000 और 60,000 के फोन लॉन्च होते थे लेकिन वनप्लस वन के दमदार फीचर व स्पेसिफिकेशन को देखकर प्राइस के हिसाब से इसे फ्लैगशिप कीलर कहा गया। परंतु आज लगभग 5 सालों बाद कंपनी का यह फ्लैगशिप कीलर का टैग बदल गया और अब वनप्लस फ्लैगशिप कीलर न रहकर खुद भी फ्लैगशिप फोन हो चुका है अर्थात महंगा हो चुका है।

हाल में कंपनी ने Oneplus 7 Pro मॉडल को पेश किया है जहां इसकी शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है। वहीं इसके सबसे उंचे मॉडल की कीमत 58,999 रुपये है। कंपनी अब 50,000 और 60,000 के बजट को छू रही है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या वनप्लस 7 प्रो को लेना सही है? इसमें कोई दो राय नहीं है कि कंपनी के फोन शुरू से ही अच्छे स्पेसिफिकेशन वाले होते हैं। परंतु इस बार बजट भी बड़ा है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि हमें क्या मिल रहा, क्या नहीं मिल रहा है और क्या ऑप्शन उपलब्ध हैं? वहीं हम यह भी बात करेंगे कि क्या Oneplus 7 Pro के बजाए Oneplus 7t Pro का इंतजार करें? क्योंकि पिछले कुछ सालों से कंपनी सभी मॉडल का T वेरियंट भी पेश कर रही है। इसे भी पढ़ें: Oneplus 7 Pro रिव्यू : दमदार परफॉर्मेंस लेकिन कीमत की वजह से रह जाता है पीछे

वनप्लस 7 प्रो में क्या है खास?
smartphone in india with 48mp camera oppo reno oneplus 7 pro xiaomi redmi note 7 honor vivo

वनप्लस 7 प्रो के खासियत की बात करें तो सबसे पहले इसके डिसप्ले का जिक्र करना जरूरी है।वनप्लस 7 प्रो की में 6.67-इंच की 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली क्यूएचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन दी गई है। चह विश्व का पहला फोन है जिसे 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट पर पेश किया गया है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेड है।

कंपनी ने इसे 48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया है। यह फोन एफ/1.6 अर्पचर, वाइड एंगल और टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। इसके साथ ही 16-मेगापिक्सल का फ्रंट पॉप-अप कैमरा दिया गया है। इसे भी पढे़ं: Samsung Galaxy M40 रिव्यू: ऑलराउंडर परफॉर्मेंस

oneplus-7-pro-review-in-hindi

Oneplus 7 Pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर पेश किया गया है और यह फिलहाल मोबाइल के लिए यह सबसे ताकवर चिपसेट में से एक है। यह 7 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाला 2.8गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन को 6जीबी, 8जीबी और 12जीबी की रैम मैमोरी के साथ पेश किया है जबकि स्टोरेज ऑप्शन 128जीबी और 256जीबी है।

कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोएलटीई के अलावा यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसमें इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक और एनएफसी भी है। पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बड़ी बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

oneplus-7-pro-review-in-hindi

एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9.0 पाई आधारित यह फोन ऑक्सीजन ओएस पर कार्य करता है। इसे आगे भी एंडरॉयड ओएस का अपडेट मिलेगा। कुल मिलाकर देखें तो फोन काफी दमदार है और इस रेंज में उपलब्ध किसी भी फोन को पीछे छोड़ने का दम रखता है।

क्या हैं कमियां?
oneplus-7-pro-review-in-hindi

50 हजार और 60 हजार के बजट में किसी भी डिवाइस को फ्लैगशिप कीलर नहीं कहा जा सकता और इस बजट में यदि आप कोई फोन देख रहे हैं तो Oneplus 7t Pro के समान स्पेसिफिकेशन मिल ही जाते हैं। परंतु खुद वनप्लस 7 प्रो में कुछ फ्लैगशिप फीचर्स की कमी है जिसमें सबसे पहले मैं आपको आईपी रेटिंग की ओर ध्यान दिलाना चाहूंगा। अर्थात यह फोन वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ नहीं है। जबकि सैमसंग और एप्पल जैसे फोन जो कि वनप्लस के प्राइस के आसपास ही हैं उनमें यह फीचर उपलब्ध है। यह इस फोन की सबसे बड़ी कमी है।

इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग का भी जिक्र करना जरूरी है। पिछले कई मॉडल से सैमसंग के फोन में वायरलेस चार्जिंग मौजूद है और एप्पल में भी यह फीचर मिल जाता है जबकि वनलप्लस 7 प्रो का महंगा बजट होते हुए भी वायरलेस चार्जिंग नहीं है।

oneplus-7-pro-review-in-hindi

यहां पर फ्रंट कैमरे का जिक्र करना भी जरूर चाहूंगा। फोन में पॉपअप कैमरा है लेकिन फ्रंट कैमरा पिछले कुछ मॉडल से अपग्रेड नहीं है। यह भी फोन की कमी कही जाएगी।

हां! एक और बात! वनप्लस शुरू से ही टेक्नोलॉजी में सबसे आगे रहा है। कंपनी ने बाहर में अपना 5जी फोन दिखा दिया है। ऐसे में आशा थी कि इस बार कंपनी 5जी को लॉन्च कर सकती है। परंतु ऐसा नहीं हुआ। हालांकि 5जी बड़ी कमी नहीं है। क्योंकि भारत में अभी 5जी स्पैक्ट्रम की नीलामी नहीं हुई है। इस साल के अंत में होगी और यदि स्पेक्ट्रम की नीलामी हो भी जाती है तो 5जी आने में समय लगेगा। परंतु यदि फोन में यह फीचर होता तो भी सबसे आगे खड़ा होता।

क्या हैं ऑप्शन
samsung-galaxy-s10-front

इस बजट में सैमसंग गैलेक्सी एस10 और एप्पल आईफोन 10आर जैसे फोन उपलब्ध हैं जो स्पेसिफिकेशन में वनप्लस 7 प्रो के समान ही हैं और वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ हैं। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस10 डिजाइन और डिसप्ले में भी खास है। कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले इस फोन में इनफिनिटी ओ डिसप्ले दिया गया है।

लेकिन वनप्लस 7टी प्रो का करें इंतजार!
every thing know about oneplus 6t

सबसे पहले 2016 में कंपनी ने वनप्लस 3 के बाद वनप्लस 3टी को लॉन्च किया था। इसी तरह 2017 में वनप्लस 5 के बाद वनप्लस 5टी और 2018 में वनप्लस 6 के बाद वनप्लस 6टी को भी लॉन्च किया गया। हर बार टी वेरियंट में पुराने मॉडल की अपेक्षा कुछ अपग्रेड दिया गया जो काफी अच्छा था। वहीं प्राइस में बदलाव नहीं किया गया। जैसे वनप्लस 5 का डिजाइन साधारण था तो वनप्लस 5टी को 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाले बेज़ल लेस डिजाइन में पेश किया गया। वनप्लस 6 में नॉच आया तो फिर वनप्लस 6टी में वाटरड्रॉप नॉच के साथ इनडिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर पेश किया गया। अब वनप्लस 7टी प्रो को लेकर यही आशा है। कंपनी नए डिवाइस को वाटरप्रूफ और वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश कर सकती है।

oneplus-7-pro-new-1

क्योंकि यदि आप Oneplus 7 Pro पर नज़र डालें तो डिवाइस बहुत शानदार है और यदि छह माह में इसका कोई अपग्रेड Oneplus 7t Pro को लाया जाता है तो सबसे पहले कंपनी इन्हीं दो फीचर्स पर ध्यान देगी। यदि इससे हटकर कैमरा अपग्रेड और बड़ी स्क्रीन की भी बात करती है तो भी फोन में कमी निकाल ही दी जाएगी जबकि वाटरप्रूफ होने के साथ ही वनप्लस अपने दूसरे प्रतियोगियों से आगे निकल जाएगा। क्योंकि यह आप भी जानते हैं कि यह सबसे फास्ट है।

इसलिए यदि आप Oneplus 7 Pro लेने का मन बना रहे हैं तो मेरे हिसाब से थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा। कुछ ही माहीनों में पता चल जाएगा कि Oneplus 7t Pro आ रहा है या नहीं और यदि आ रहा है तो इसमें किस तरह के फीचर्स होंगे।

*ये लेखक के अपने विचार हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here