WhatsApp ने डेस्कटॉप और वेब यूजर्स के लिए पेश किया नया फीचर्स, बढ़ेगा प्राइवेसी पर कंट्रोल

Join Us icon
whatsapp chat lock how to use in hindi

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए नया फ़ीचर पेश किया है। व्हाट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को और भी ज़्यादा सिक्योर करता है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए नया अपडेट पेश किया है। व्हाट्सऐप का यह नया अपडेट वर्जन नंबर 2.2149.1 है। WhatsApp पिछले काफी समय से “My Contact Except…” फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को अपनी प्राइवेसी कंट्रोल करने का और भी मौका देता है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स के पास अपना प्रोफाइल फोटो या लास्ट सीन को दिखाने और छिपाने कंट्रोल होगा।

WhatsApp Web/Desktop बीटा यूजर्स को मिला नया फीचर

व्हाट्सऐप के नए फ़ीचर्स और अपडेट पर क़रीब से नज़र रखने वाला ब्लॉग पोर्टल WABetaInfo ने व्हाट्सऐप के इस फ़ीचर को सबसे पहले अपडेट किया है। WABetaInfo ने अपने पोर्टल पर लिखा है कि व्हाट्सऐप का यह नया फ़ीचर वेबसाइट/डेस्कटॉप वर्जन के लिए पेश किया गया है। WhatsApp ने हाल में यही फ़ीचर Android Beta और iOS Beta ऐप के लिए रोलआउट किया है। दुर्भाग्य से फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि Android और iOS यूज़र्स इस फीचर को कब से इस्तेमाल कर पाएंगे। यह भी पढ़ें : ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फोन में हुआ ब्लास्ट, गंभीर रूप से घायल हुआ 15 वर्षीय छात्र

प्रीव्यू वॉइस मैसेज फीचर

WhatsApp ने कुछ दिनों पहले एक नया फ़ीचर रोलआउट किया है। इस नए फीचर के चलते यूज़र्स वॉइस मैसेज भेजने से पहले प्रीव्यू कर सकते हैं। यूज़र्स वॉइस मैसेज भेजने से पहले रिकॉर्डिंग सुन सकते हैं। इससे यूज़र्स को सभी मैसेज भेजने में मदद मिलेगी। अगर आपको यह मैसेज पसंद नहीं आता है तो आप वॉइस मैसेज को कैंसल कर नया रिकॉर्ड कर सकते हैं। व्हाट्सऐप का यह नया फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए पेश किया गया है। व्हाट्सऐप यूजर्स इस प्रीव्यू फीचर को ग्रुप और सिंगल चैट दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भारत में बजट कीमत में हुए लॉन्च, जानें खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here