व्हाट्सऐप से हाई क्वालिटी फोटो कैसे भेजें, यहां जानें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

अक्सर व्हाट्सऐप पर जब हम इमेज शेयर करते हैं तो इमेज क्वालिटी कंप्रेस हो जाती है। यहां जानें हाई क्वालिटी फोटो कैसे शेयर करें।

WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स है। व्हाट्सऐप पर लोग रोज एक दूसरे को मैसेज, फोटो, वीडियो और ऑडियो के साथ-साथ कॉलिंग भी करते हैं। हालांकि व्हाट्सऐप पर फोटो शेयर करते हुए क्वालिटी कम्प्रेस हो जाती है। ऐसे में यूजर्स फोटो शेयर करने के लिए WhatsApp के विकल्प सर्च करते हैं। हाट्सऐप ने यूजर्स की इस प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए ‘Photo Quality’ फीचर को पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स हाई क्वालिटी फोटो शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही लोग डेटा बचाने के लिए कंप्रेस फॉर्मेट फोटो शेयर कर सकते हैं। यह फीचर्स फिलहाल सलेक्टेड यूजर्स के लिए है, जो आने वाले दिनों सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।

अगर आप व्हाट्सऐप की अपडेटेड वर्जन ऐप यूज करते हैं तो इस फीचर को कैसे यूज करें। इसके बारे में यहां हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

एंड्रॉयड फोन से व्हाट्सऐप पर ऑरिजनल साइज फोटो कैसे भेजें

स्टेप 1 : अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें और सेटिंग मैन्यू खोलें।

स्टेप 2 : सेटिंग मैन्यू ओपन करने के लिए आपको चैट विंडो में दाईं ओर दिए तीन डॉट आइकन में टैप करना है।

स्टेप 3 : स्क्रॉल डाउन करने पर आपको स्टोरेज और डाटा का ऑप्शन मिलेगा।

स्टेप 4 : यहां आपको ‘मीडिया अपलोड क्वालिटी’ ऑप्शन पर टैप करना है।

स्टेप 5 : यहां पर तीन ऑप्शन ऑटो, बेस्ट क्वालिटी और डाटा सेवर मिलते हैं। हाई क्वालिटी फोटो के लिए Best Quality पर सलेक्ट करना है।

whatsapp-photo-quality

जैसा कि नाम से पता चलता है कि ‘डाटा सेवर’ मोड कंप्रेस्ड इमेज फाइल शेयर करता है। वहीं ऑटो मोड आपके नेटवर्क पर निर्भर करता है। अच्छी नेटवर्क क्वालिटी के दौरान यह हाई क्वालिटी में इमेज शेयर करता है।

iPhone से व्हाट्सऐप पर ऑरिजनल साइज फोटो कैसे भेजें

iphone-whatsapp-sc

स्टेप 1 : आईफोन में WhatsApp ओपन करें और ‘सेटिंग्स’ मैन्यू ओपन करें।

स्टेप 2 : सेटिंग सेक्शन में आपको स्टोरेज और डाटा में क्लिक करना है।

स्टेप 3 : स्क्रॉल डाउन करने पर आपको ‘मीडिया अपलोड क्वालिटी’ ऑप्शन पर जाना है।

स्टेप 4 : इसमें आपको तीन ऑप्शन – ऑटो, बेस्ट क्वालिटी और डाटा सेवर ऑप्शन मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here