WhatsApp यूजर्स की हुई मौज! अब View Once ऑप्शन के साथ भेज पाएंगे ऑडियो मैसेज

Join Us icon
Highlights

  • व्हाट्सएप यूजर्स अब गायब होने वाले वॉयस मैसेज भेज सकते हैं।
  • यह ‘व्यू वन्स’ फीचर का हिस्सा है जो आपको गायब होने वाली तस्वीरें और वीडियो भेजने की सुविधा देता है।
  • व्हाट्सएप ने इसे ग्लोबल लेवल पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

व्हाट्सएप बीटा में काफी समय से वॉयस मैसेज भेजने पर ‘व्यू वन्स’ फीचर की टेस्टिंग की जा रही थी। वहीं, अब कंपनी ने इस फीचर को ऑफिशियल तौर पर नॉर्मल यूजर्स के लिए ग्लोबली पेश कर दिया है। । यह 2021 में शुरू की गई ‘व्यू वन्स’ सुविधा का एक हिस्सा है जो आपको फोटो और वीडियो भेजने की सुविधा देता है, जिसे केवल एक बार देखा जा सकता है। अब आप वॉयस मैसेज भी इस तर्ज पर भेज पाएंगे, जिससे दूसरा यूजर इसे सिर्फ एक बार ही सुन सकेगा।

WhatsApp से गायब हो जाएगा भेजा हुआ वॉयस मैसेज

व्हाट्सएप ने वैश्विक स्तर पर व्यू वन्स वॉयस मैसेज को रोल आउट करना शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स तक पहुंचना की उम्मीद है। व्यू वन्स फोटो और वीडियो के समान, वॉयस मैसेज को भी “वन-टाइम” आइकन के साथ चिह्नित किया जाएगा, और केवल एक बार ही चलाया जा सकता है।

कैसे भेजें Whatsapp disappearing voice messages

  • यह प्रक्रिया डिस्पियरिंग फोटो और वीडियो भेजने जैसी ही है। आपको बस एक व्हाट्सएप चैट ओपन करनी है, और वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए माइक्रोफोन बटन पर टैप करना है।
  • एक बार जब आप इसे रिकॉर्ड कर लें, तो भेजें बटन के ठीक ऊपर “1” आइकन पर टैप करें। अब आपका वॉयस मैसेज व्यू वन्स के नाम से भेजा जाएगा।

  • जिसे मैसे मिलेगा वह इसे खोल सकता है, और इसे केवल एक बार सुन सकता है। चैट खुलने के बाद वॉयस मैसेज चैट से गायब हो जाता है। लेकिन चैट में अभी भी यह संकेत दिया जाएगा कि व्यू वन्स वॉयस मैसेज भेजा गया था।
  • यह सुविधा अतिरिक्त गोपनीयता के लिए केवल मोबाइल डिवाइस पर काम करती है क्योंकि आप व्हाट्सएप के डेस्कटॉप क्लाइंट पर व्यू वन्स फोटो और डेस्कटॉप नहीं खोल सकते हैं।

व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग अपने एंड्रॉइड और आईओएस बीटा ऐप पर कर रहा था। यह उन चुनिंदा बीटा परीक्षकों के लिए उपलब्ध था जो आधिकारिक रिलीज से पहले इस सुविधा को आजमाने में सक्षम थे। चूंकि रोलआउट अभी शुरू हुआ है इसलिए इस सुविधा को सभी तक पहुंचने में कुछ समय लग सकता है। आप अभी भी ऊपर बताए गए स्टेप्स का पालन करके व्यू वन्स वॉयस मैसेज भेज सकते हैं।

लेकिन ध्यान दें कि एंडरॉयड डिवाइस पर देशी स्क्रीन रिकॉर्डर के साथ व्यू वन्स वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करना संभव है। इसलिए इस सुविधा का उपयोग करते समय अभी भी सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here