WhatsApp ने लॉन्च किए तीन नए फीचर, व्हाट्सऐप वेब को मिला ये कमाल का अपडेट

Join Us icon
whatsapp chat lock how to use in hindi

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म WhatsApp ने तीन नए फ़ीचर पेश किए हैं। व्हाट्सऐप के तीन नए फ़ीचर में से दो ऐप के लिए और एक फ़ीचर WhatsApp Web के लिए पेश किा गया है। व्हाट्सऐप वेब के लिए जो फीचर कंपनी ने पेश किया है। उसकी मदद से यूजर्स फोटो शेयर करने से पहले फोटोज को एडिट कर सकते हैं। वहीं मोबाइल ऐप के लिए पेश किए गए दो फीचर्स की बात करें तो वह चैट के दौरान स्टीकर सजेशन और प्रीव्यू लिंक ऑप्शन हैं। WhatsApp ने अपने नए फीचर को पेश करते हुए कहा, “हम जानते हैं कि खुद को व्यक्त करने में सहज महसूस करना एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहीं कारण है कि लोग दोस्तों और परिवार के संपर्क में रहने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं।”

व्हाट्सऐप ने आगे यह भी कहा कि पिछले कुछ महीने से हमने व्हाट्सऐप पर कुछ नए फ़ीचर जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं जो यूज़र्स को बेस्ट एक्सपीरियंस ऑफ़र करते हैं। Meta के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर कर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तीन नए फीचर – डेस्कटॉप फोटो एडिटर, स्टीकर सजेशन और प्रीव्यू लिंक के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि फ़ेसबुक ने बीते दिनों अपनी कंपनी नाम चेंज करते हुए Meta कर दिया है।

WhatsApp Web फोटो एडिटर फीचर

व्हाट्सऐप की मोबाइल ऐप पर यूज़र्स पहले फ़ोटो सीधी बेसिक चेंज जैसे क्रॉप, रोटेट और ईमोजी या स्ट्रीकर और टेक्स्ट लिखते हुए भेज सकते थे। अब नए फ़ीचर के साथ व्हाट्सऐप वेब पर भी यूजर्स फ़ोटो एडिटर करके भेज करते हैं। पहले व्हाट्सऐप वेब पर फ़ोटो एडिट करने का ऑप्शन नहीं मिलता था।

स्टीकर सजेशन

स्टीकर जजेशन फ़ीचर कुछ वैसा ही जैसा मैसेजिंग के दौरान व्हाट्सऐप पर ईमोजी सेंट करने का सजेशन मिलता है। ऐसे ही सजेशन अब स्टीकर भेजने के लिए भी मिलेंगे। उदाहरण के लिए जैसे ही आप HaHa टाइप करते हैं तो आपको हंसते हुए स्टीकर भेजने के सजेशन मिलेंगे। यह भी पढ़ें : Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आया डिज़ाइन, जानें क्या होंगी खूबियां

प्रीव्यू लिंक

व्हाट्सऐप ने अपने प्री व्यू लिंक फ़ीचर को अपडेट कर दिया है। अब अगर कोई यूज़र्स आपको कोई लिंक भेजता है तो आपको लिंक के साथ और भी इंफ़ॉरमेशन मिलती है जिससे आपको पता चलता है कि इस लिंक में क्या क्या है। ऐसे में यूज़र्स किसी ग़लत लिंक को ओपन करने से बचेंगे। यह भी पढ़ें : Redmi K50 सीरीज़ में मिलेगा अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, लॉन्च से पहले लीक हुई कई खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है JioPhone Next?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here