1 जनवरी से इन स्मार्टफोंस पर नहीं चलेगा WhatsApp, देख लो कहीं आपका मोबाइल तो नहीं इस लिस्ट में शामिल

Join Us icon

अगर हम कहें कि इंडिया में जितने लोगों के पास स्मार्टफोन है वो सभी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो शायद गलत नहीं होगा। लेकिन Meta अधिकृत WhatsApp अब न्यू ईयर 2025 से पुराने एंड्रॉइड फोंस से अपना सपोर्ट खत्म कर कर देगी। 1 जनवरी 2025 से पुराने Android OS वाले स्मार्टफोंस पर व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। कौन लोग अपने मोबाइल पर व्हाट्सऐप नहीं चला पाएंगे, यह जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

किन फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जनवरी, 2025 से एंड्रॉइड किटकैट और उससे पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोंस पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा। अगर देखा जाए तो इनमें Samsung, Motorola के साथ पुराने HTC, Sony और LG के फोन अधिक शामिल हैं। जिन फोंस पर व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा उनके नाम हैं:

  • Samsung गैलेक्सी एस3, सैमसंग गैलेक्सी नोट 2, सैमसंग गैलेक्सी एस4 मिनी
  • Motorola मोटो जी (फर्स्ड जेनरेशन), मोटोरोला रेज़र एचडी, मोटो ई 2014
  • HTC वन एक्स, एचटीसी वन एक्स+, एचटीसी डिजायर 500, एचटीसी डिजायर 601
  • Sony एक्सपीरिया जेड, सोनी एक्सपीरिया एसपी, सोनी एक्सपीरिया टी और सोनी एक्सपीरिया वी
  • LG ऑप्टिमस जी, एलजी नेक्सस 4, एलजी जी2 मिनी, एलजी एल90

क्यों बंद हो रहा है व्हाट्सऐप

Meta अधिकृत WhatsApp अपने फैंस का ध्यान रखते हुए समय-समय पर नई अपडेट और एडवांस फीचर्स लाती रहती है। इन अपडेट्स को फोन में इंस्टाल करने के लिए स्पेसिफिक हार्डवेयर की जरूरत पड़ती है। उपरोक्त लिस्ट में मौजूद एंड्रॉइड फोन पुराने ओएस पर चलते हैं तथा इन मोबाइल्स का हार्डवेयर ऐप के नए फीचर्स को सपोर्ट नहीं कर सकता है। इसी कारण के चलते मेटा इन स्मार्टफोंस पर से व्हाट्सऐप को हटा रही है।

WhatsApp will no longer work on these smartphones, see the full list

नए व्हाट्सऐप फीचर्स

NYE कॉलिंग इफेक्ट्स : नया साल 2025 आने के उपलक्ष में कंपनी ने NYE कॉलिंग इफेक्ट्स का ऐलान किया है जो जनवरी से मिलेंगे। इसमें वीडियो कॉल्स में फेस्टिव बैकग्राउंड, फिल्टर्स और इफेक्ट्स जोड़ सकते हैं।

एनिमेटेड रिएक्शंस : अब मैसेज पर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया करने से एक कंफेटी एनीमेशन ट्रिगर होता है, जो भेजने वाले और प्राप्त करने वाले दोनों को दिखाई देता है, जिससे मजेदार अनुभव मिलता है।

नए स्टिकर्स : एक विशेष न्यू ईयर ईव स्टिकर पैक, जिसमें अवतार स्टिकर भी शामिल हैं, अब यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, जिससे खुशी और दिल से शुभकामनाएं शेयर करना आसान हो जाता है।

वीडियो कॉलिंग : व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल्स को और भी दिलचस्प बनाने के लिए नए इफेक्ट्स भी जोड़े हैं। अब यूजर्स विभिन्न इफेक्ट्स जैसे कि पपी कान, अंडरवाटर थीम्स, कराओके माइक्रोफोन और भी बहुत कुछ चुन सकते हैं।

ग्रुप कॉलिंग : ग्रुप चैट से कॉल शुरू करते समय कुछ प्रतिभागियों का चयन कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा ग्रुप और पर्सनल वीडियो कॉल में हाई-रिजोल्यूशन वीडियो एक्सपीरियंस मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here