Xiaomi 13 और 13 Pro प्राइस डिटेल लीक! 26 फरवरी को होंगे इंडिया में लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/12/Xiaomi-13-Camera.jpg
Highlights

Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro 26 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं। इसी दिन ये मोबाइल फोन ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेंगे। चीन में सेल के लिए उपलब्ध इन स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही विदित है। लेकिन आज एक नए लीक में इन दोनों शाओमी फोंस की कीमत का खुलासा भी हो गया है। शाओमी 13 और 13 प्रो यूरोपियन रिटेलर वेबसाइट पर मैमोरी वेरिएंट व प्राइस के लिए लिस्ट हो गए हैं, जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro की कीमत

शाओमी 13 और 13 प्रो स्मार्टफोन दरअसल यूरोप की सायबर रिपोर्ट नामक रिटेलस वेबसाइट पर लिस्ट हुए थे। इस लिस्टिंग में दोनों स्मार्टफोंस के मैमोरी वेरिएंट व कलर मॉडल अपनी कीमत के साथ उपलब्ध करा दिए गए थे। हालांकि लाईव होने के कुछ देर बाद यह लिस्टिंग वापिस से हटा ली गई, लेकिन इस दौरान फोंस की ग्लोबल कीमत पर खुलासा हो गया। इस लिस्टिंग में दोनों स्मार्टफोन black और white कलर में दिखाए गए थे। यह भी पढ़ें: सिर्फ 7999 में लॉन्च हुआ इंडियन स्मार्टफोन Lava Yuva 2 Pro, क्या कर पाएगा ‘चीनी कम’? देखें स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 13 Pro Specifications

सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल Xiaomi 13 Pro की बात करें तो इस में 3200 × 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.73 इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जोे 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस इस स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है। यह फोन 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 1900निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर काम करता है जिसमें 12जीबी तक की रैम व 512जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए शाओमी 13 प्रो 4,820एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ ही 50वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Xiaomi 13 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX989 सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह शाओमी फोन लेईका लेंस से लैस है।