Xiaomi 15T और 15T Pro 24 सितंबर को होंगे ग्लोबली लॉन्च, यहां जानें डिटेल्स

Join Us icon

शाओमी ने पिछले साल सितंबर महीने में ही अपनी ’14टी सीरीज’ को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इसकी नेक्स्ट जेनरेशन Xiaomi 15T series लेकर आ रही है। कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि आने वाली 24 सितंबर को शाओमी 15टी सीरीज पेश कर दी जाएगी। यह एक ग्लोबल लॉन्च होगा जिसके तहत दो पावरफुल स्मार्टफोन Xiaomi 15T और 15T Pro को लाया जाएगा। फोन लॉन्च डिटेल सहित इन अपकमिंग मोबाइल फोंस से जुड़ी लीक्ड जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

शाओमी 15टी और 15टी प्रो 24 सितंबर को लॉन्च होंगे। कंपनी ने हालांकि सीरीज में शामिल होने वाले स्मार्टफोंस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि कंपनी 15T और 15T Pro को लेकर आएगी। बीते दिनों इन दोनों मॉडल्स की कीमत भी इंटरनेट पर लीक हुई थी जिसके अनुसार शाओमी 15टी €649 यूरो यानी तकरीबन 67,000 रुपये में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले साल शाओमी 14टी को भी इसी प्राइस पर लाया गया था। इसी तरह नए Xiaomi 15T Pro का लीक प्राइस €799 यूरो बताया गया है जो इंडियन करंसी अनुसार 74,000 रुपये के करीब है। बीते वर्ष शाओमी 14टी प्रो भी इसी कीमत पर अनाउंस हुआ था। यानी उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी अपने नए फ्लैगशिप फोन की कीमत भी पुराने मॉडल्स जितनी ही रख सकती है।

शाओमी 15 सीरीज को Leica Camera के साथ पेश किया जाएगा। ब्रांड की ओर से खुलासा किया गया है कि सीरीज के स्मार्टफोन में 115mm यानी 5x optical zoom की क्षमता मिलेगी। यह प्रो मॉडल में दी जा सकती है जो periscope telephoto लेंस सपोर्ट करेगा। अनुमान है कि शाओमी 15टी और 15टी प्रो दोनों 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में लाए जा सकते हैं।

लीक के अनुसार शाओमी 15टी प्रो के बैक पैनल पर 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए अपकमिंग शाओमी 5जी फोन को 5,500एमएएच से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। मौजूदा बड़ी बैटरी वाले ट्रेंड के सामने यह बैटरी कुछ छोटी महसूस होगी।

बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए शाओमी 15टी को 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक और 15टी प्रो को 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया जा सकता है। बताते चलें कि पिछली बार शाओमी 14टी प्रो को 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया था। यानी लीक सही साबित हुआ तो शाओमी 15टी प्रो की चार्जिंग तकनीक से फैंस को निराशा होगी।

परफॉर्मेंस पावर की बात करें तो शाओमी 15 सीरीज को मीडियाटेक प्रोसेसर पर पेश किए जाने की बात लीक में सामने आई है। लीक के अनुसार Xiaomi 15T को डाइमेंसिटी 8400 प्रोसेसर पर और 15T Pro को डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसर के मामले में दोनों स्मार्टफोन पिछली जेनरेशन से अपग्रेड किए गए हैं। गौरतलब है कि शाओमी 14टी को डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा और 14टी प्रो को डाइमेंसिटी 9300+ पर लाया गया था।

Xiaomi 15T और 15T Pro 24 सितंबर को जर्मनी में पेश किए जाएंगे। ये दोनों मोबाइल भारतीय बाजार में अनाउंस होंगे या नहीं इस बारे में अभी कुछ पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है। 60 से 70 हजार की रेंज में इस वक्त भारतीय बाजार में Xiaomi 15 और OnePlus 13 ऐसे मोबाइल फोन हैं जिन्हें कंसीडर किया जा सकता है। ये दोनों ही Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करते हैं जिनका AnTuTu score क्रमश: 24,31,158 और 26,89,625 आ चुका है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here