5500mAh बैटरी, 90W चार्जिंग, 50MP कैमरा के साथ आ सकता है Xiaomi 15T Pro, लीक हुई जानकारी

Join Us icon
Highlights

  • Xiaomi 15T सीरीज सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है।
  • इसमें Xiaomi 15T और 15T Pro स्मार्टफोन आ सकते हैं।
  • यह Xiaomi 14T सीरीज के सक्सेसर के रूप में एंट्री लेंगे।

Xiaomi जल्द ही अपनी Xiaomi 15T सीरीज लेकर आ सकती है। इसमें Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro स्मार्टफोन आने की उम्मीद है। इस श्रृंखला में आने वाले डिवाइस को लेकर पहले भी जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, लेटेस्ट अपडेट में मोबाइल्स के कैमरा स्पेसिफिकेशन, बैटरी क्षमता और चार्जिंग डिटेल्स का खुलासा हुआ है। बता दें कि यह सीरीज पूर्व में आई Xiaomi 14T के सक्सेसर के रूप में एंट्री लेगी। आइए, आगे फोंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 15T Pro स्पेसिफिकेशंस (लीक)

कैमरा

टिपस्टर PaperKing14 के अनुसार Xiaomi 15T Pro में दमदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 50MP OmniVision OVX9100 प्राइमरी कैमरा, 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो कैमरा और 13MP OmniVision OV13B अल्ट्रा-वाइड कैमरा लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें Samsung S5KKDS फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। ये वही कैमरा कॉम्बिनेशन है जो Xiaomi 15 में भी देखने को मिलता है।

अगर बात करें स्टैंडर्ड Xiaomi 15T मॉडल की तो इसमें कैमरा लगभग Pro मॉडल जैसा रखा जा सकता है। हालांकि इसका प्राइमरी कैमरा थोड़ा अलग हो सकता है। जिसमें 50MP OmniVision OVX8000 प्राइमरी सेंसर OVX9100 से थोड़ा अलग ट्यून किया जा सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

Xiaomi 15T Pro में ग्राहकों को 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलने की बात सामने आई है। इसे चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। अगर बात करें बेस मॉडल की तो Xiaomi 15T में भी वही समान बैटरी और इसमें चार्जिंग स्पीड थोड़ी कम यानी 67W दी जा सकती है।

प्रोसेसर 

पूर्व मॉडल Xiaomi 14T मॉडल में Dimensity 8300 Ultra और 14T Pro में Dimensity 9300 Plus चिपसेट दिया गया था। ऐसे में संभावना है कि Xiaomi 15T में Dimensity 8400 सीरीज का प्रोसेसर मिल ससक्त है। जबकि 15T Pro में Dimensity 9400 Plus चिपसेट दिया जा सकता है।

Xiaomi 15T सीरीज लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

ब्रांड की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन यदि पिछले पैटर्न को देखें तो Xiaomi 15T सीरीज सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है। वहीं, आने वाले दिनों या हफ्तों में मोबाइल्स के डिजाइन और अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आने की उम्मीद है। (सोर्स)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here