
शाओमी कंपनी आने वाली 24 सितंबर को अपनी ’15टी सीरीज’ पेश करने वाली है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro लॉन्च किए जाएंगे। दोनों मोबाइल फोंस को लेकर बीते दिनों में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब टिपस्टर अभिषेक यादव ने शाओमी 15टी की स्पेसिफिकेशन्स को इंटरनेट पर शेयर किया है। इस नए लीक में अपकमिंग शाओमी स्मार्टफोन की डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी की जानकारी दी गई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।
सबसे पहले परफॉर्मेंस पावर की बात करें तो सामने आई जानकारी के अनुसार शाओमी 15टी 5जी फोन को MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.1GHz से लेकर 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। गौरतलब है कि शाओमी 14टी को डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर पर लाया गया था। यानी नए मोबाइल को कंपनी अपग्रेडेड चिपसेट पर लाएगी।
लीक के अनुसार Xiaomi 15T स्मार्टफोन को 6.83-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह AMOLED पैनल पर बनी डिस्प्ले बताई जा रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फिलहाल डिस्प्ले के साथ दी जाने वाली निट्स ब्राइटनेस सामने नहीं आई है लेकिन बताते चलें कि इंडियन मार्केट में मौजूद Xiaomi 15 3200nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। अपकमिंग 15टी में ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।
पावर बैकअप के लिए शाओमी 15टी 5जी फोन में 5,500mAh बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। मौजूदा बड़ी बैटरी वाले ट्रेंड को देखते हुए यह कुछ कम लग सकती है। शाओमी 15 की बात करें तो इसे 5,240mAh बैटरी पर लाया गया था। यानी 15टी मॉडल की बैटरी कम से कम इससे बड़ी रखी जाएगी। वहीं मोबाइल को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 67W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

लीक के अनुसार शाओमी 15टी स्मार्टफोन में कंपनी की ओर से Leica लेंस का इस्मेमाल किया जाएगा। नए लीक में कैमरा मेगापिक्सल पावर की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन पहले वाले लीक्स पर नज़र डालें तो इसे बैक पैनल पर 50-मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर, 50-मेगापिक्सल Telephoto लेंस और 13-मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस दिया जा सकता है।
xiaomi 15 series को शायद इंडियन मार्केट में लॉन्च नहीं किया जाएगा। लेकिन अगर आप शाओमी का फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं तो Xiaomi 15 को 64,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है। यह मोबाइल फोन 12GB RAM + 512GB Storage सपोर्ट करता है और प्रोसेसिंग के लिए इसमें पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है।

इसी रेंज के अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की बात करें तो 60 से 70 हजार रुपये के बीच OnePlus 13, Vivo X200 और OPPO Find X8 ऐसे मोबाइल फोन हैं जो स्टाइलिश लुक, ताकतवर कैमरा, पावरफुल बैटरी बैटरी और शाक्तिशाली प्रोसेसिंग क्षमता से लैस हैं। वनप्लस फोन में जहां स्नेपड्रेगन 8 एलिट चिपसेट दिया गया है वहीं ओपो और वीवो फोन Dimensity 9400 चिपसेट पर काम करते हैं।
91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस तीनों स्मार्टफोंस का AnTuTu स्कोर क्रमश: 2689625, 2537181 और 2339136 रहा है। पावर बैकअप के लिए वनप्लस 13 में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 6,000mAh बैटरी दी गई है। वीवो एक्स200 90W चार्जिंग और 5,800mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं ओपो फाइंड एक्स8 में 5,630mAh बैटरी के साथ 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग मिलती है।
See All Competitors














