
Xiaomi 15T स्मार्टफोन की गीकबेंच लिस्टिंग सामने आई है। इस लिस्टिंग से फोन के प्रोसेसर, रैम और परफॉर्मेंस स्कोर की जानकारी मिली है। कुछ दिन पहले इसका प्रो वर्जन Xiaomi 15T Pro भी गीकबेंच पर नजर आया था, जिसमें MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट होने की जानकारी दी गई थी। वहीं, अब टिपस्टर अभिषेक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Xiaomi 15T को लेकर जानकारी शेयर की है, जिसके मुताबिक, रेगुलर Xiaomi 15T में अलग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। मॉडल नंबर 25069PTEBG के साथ यह फोन गीकबेंच AI पर लिस्ट हुआ बै, जहां इसने सिंगल-प्रिसीजन टेस्ट में 1,336 पॉइंट, हाफ-प्रिसीजन टेस्ट में 1,356 पॉइंट और क्वांटाइज्ड बेंचमार्क में 1,974 पॉइंट हासिल किए। ये स्कोर साफ बताते हैं कि फोन का परफॉर्मेंस बढ़िया रहने वाला है।
Xiaomi 15T को MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक प्राइम कोर 3.25GHz पर, तीन परफॉर्मेंस कोर 3.00GHz पर और चार एफिशिएंसी कोर 2.10GHz पर काम करेंगे। यह कॉन्फिगरेशन पूरी तरह से Dimensity 8400 के बराबर है। फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसमें 12GB रैम दी जाएगी। इसके अलावा, लीक्स के अनुसार इसमें 5500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कैमरा सेटअप की बात करें, तो Xiaomi 15T में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी संभव होगी। फोन में प्लास्टिक फ्रेम दिया जा सकता है और इसमें IP69 रेटिंग हो सकती है यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।
कीमत की बात करें, तो यूरोप में Xiaomi 15T के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 649 यूरो (लगभग 66,000 रुपये) हो सकता है। वहीं, Xiaomi 15T Pro की कीमत 799 यूरो (लगभग 81,000 रुपये) से शुरू होकर 899 यूरो (लगभग 92,000 रुपये) तक जा सकती है। दोनों मॉडल्स ब्लैक, ग्रे और गोल्ड कलर फिनिश में लॉन्च हो सकते हैं।
अब अगर इसके पुराने वर्जन Xiaomi 14T की बात करें, तो इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर और 12GB रैम दिया था। इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मौजूद है। कैमरा सेटअप में रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। बैटरी की बात करें, तो Xiaomi 14T में 5000mAh की बैटरी है, जो 67W हाइपर चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Xiaomi 15T ज्यादा नया और पावरफुल Dimensity 8400 प्रोसेसर के साथ आने वाला है, जबकि Xiaomi 14T Dimensity 8300 Ultra और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ पहले से ही एक दमदार स्मार्टफोन है। हालांकि यह फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसकी आधिकारिक घोषणा होने तक इंतजार करना सही रहेगा।










