डुअल डिस्प्ले के साथ आ सकता है Xiaomi 16 Pro Max, देखें लीक तस्वीर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/xiaomi-16-pro-max-secondary-display-leaked-images.jpg

Xiaomi ने अपनी अगली फ्लैगशिप 16 सीरीज को लेकर जानकारियां शेयर करना शुरू कर दिया है। यहां तक की प्री-बुकिंग की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि यह श्रृंखला इस महीने यानी सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है। वहीं, पेश होने से पहले इस लाइनअप में आने वाले Xiaomi 16 Pro Max मॉडल की पहली झलक ऑनलाइन देखी गई हैं। लीक तस्वीरों में नया डिजाइन नजर आया है। खास बात यह है कि इसमें सेकंडरी डिस्प्ले स्क्रीन भी देखी जा रही है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

यह नया अपडेट सोशल मीडिया साइट एक्स पर टिपस्टर कार्तिकेय सिंह ने शेयर किया है। आप पोस्ट की गई तस्वीरों में देख सकते हैं कि Xiaomi 16 Pro Max दो रंग विकल्प पर्पल और वाइट में सामने आया है। डिजाइन की बात करें तो यह iPhone 17 सीरीज जैसा लग सकता है। जिसमें रेक्टेंगलर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। इस मॉड्यूल में दो कैमरा सेंसर लेफ्ट में और सेकंडरी डिस्प्ले राइट साइड में नजर आता है। कैमरा मॉड्यूल के नीचे तीसरा कैमरा सेंसर और LED फ्लैश भी दिखाई दिया है। फोन के राइट साइड पैनल में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। वहीं, नीचे की साइड पैनल में स्पीकर/माइक होल और USB टाइप-C पोर्ट हो सकता है। फ्लैट साइड्स पर एंटेना लाइन्स के साथ राउंडेड कॉर्नर्स भी देखे जा सकते हैं।

बता दें कि Xiaomi 16 सीरीज में इस बार Xiaomi 16, Xiaomi 16 Pro और Xiaomi 16 Pro Max जैसे तीन मॉडल्स आने की बात सामने आई है। इसके साथ ही Xiaomi 16 Ultra मॉडल साल 2026 की शुरुआत में आ सकता है। इनमें से तीन स्मार्टफोंस को चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर भी देखा जा चुका है। इनमें से दो को 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है। यह भी सामने आया है कि Xiaomi 16 सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आ सकती है। वहीं, बेस मॉडल Xiaomi 16 में HyperOS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम, 6.3 इंच डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6800mAh बैटरी दी जा सकती है।

अगर आप नए डिजाइन और फ्लैगशिप चिपसेट के साथ दमदार परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Xiaomi 16 Pro Max अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें अन्य स्क्रीन की पेशकश ग्राहकों को कितना लुभाती है यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही चीन में शाओमी 16 सीरीज का लॉन्च होगा। वहीं, भारत में लॉन्च की जानकारी अभी नहीं आई है, लेकिन यह लाइनअप चीन के बाद ग्लोबली आ सकता है।

Xiaomi 16 Pro Max के कंपटीशन की बात करें तो यह लॉन्च के बाद आगामी वनप्लस 15, आईक्यू 15 जैसे मोबाइल्स से टक्कर ले सकता है। यदि आप को नया फ्लैगशिप फोन लेना है और कुछ समय रुख सकते हैं तो Xiaomi 16 सीरीज का इंतजार किया जा सकता है। हम कोई और लेटेस्ट जानकारी आते ही आपको नए पोस्ट में अपडेट देंगे। 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।