100वॉट चार्जिंग के साथ आ सकते हैं Xiaomi 16 सीरीज स्मार्टफोंस, Mini मॉडल भी ले सकता है एंट्री

Join Us icon

Xiaomi अपनी नंबर सीरीज को लेकर कुछ हफ्तों से सुर्खियों में बना हुआ है। जिसमें Xiaomi 16, Xiaomi 16 Pro और एक नया एडिशन Xiaomi 16 Pro Mini भी आ सकता है। खास बात यह है कि इसके जल्द लॉन्च की संभावना इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि यह सभी डिवाइस चीन की 3C सर्टिफिकेशन में स्पॉट हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह लाइनअप सितंबर के अंत में पेश हो सकता है। इस बार कंपनी बड़े बैटरी पैक, 100W चार्जिंग और नए Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट की पेशकश कर सकती है। आइए, आगे आपको लेटेस्ट लिस्टिंग और अन्य संभावित जानकारी विस्तार से देते हैं।

चीन के 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर 25113PN0EC और 25098PN5AC मॉडल नंबर लिस्ट हुए हैं। इन्हें क्रमशः Xiaomi 16 और Xiaomi 16 Pro माना जा रहा है। इसके अलावा टिपस्टर Digital Chat Station का दावा है कि एक और मॉडल नंबर 2509FPN0BC भी सर्टिफाइड हुआ है, जो कथित तौर पर Xiaomi 16 Pro Mini नाम से आ सकता है। लिस्टिंग के अनुसार यह सीरीज सभी वेरिएंट्स में MDY-18-EW चार्जर दे सकती है। जो 20V 5A यानी 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इसका मतलब है कि चाहे बेस मॉडल हो या Pro वैरियंट ग्राहकों को 100W चार्जिंग देखने को मिल सकती है।

फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 16 Series के फोंस पहले हो सकते हैं जिनमें Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट लगाया जा सकता है। इस लाइनअप का Xiaomi 16 कॉम्पैक्ट 6.3-इंच डिस्प्ले और कम बेजल के साथ आ सकता है। वहीं, Pro में 6.8-इंच और मिनी मॉडल में 6.3-इंच डिस्प्ले मिल सकता है। कैमरा सेटअप में भी फर्क हो सकता है। जहां Xiaomi 16 में OV50Q प्राइमरी सेंसर और टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। Xiaomi 16 Pro में बड़ा Smartsens सेंसर और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। बैटरी को लेकर भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi 16 में करीब 7000mAh बैटरी दी सकती है। हालांकि अन्य मॉडल के बैटरी साइज की जानकारी अभी नहीं मिली है।

लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो Xiaomi 16 सीरीज संभवतः Qualcomm Snapdragon Summit (23-25 सितंबर) के बाद पेश की जा सकती है। इसे सबसे पहले होम मार्केट में एंट्री मिलेगी जिसके कुछ समय बाद इंडिया सहित ग्लोबल बाजार में लाया जा सकता है।

यदि मुकाबले की बात करें तो Xiaomi 16 सीरीज Samsung Galaxy S25 सीरीज और iQOO 13, Oneplus 13 जैसे स्मार्टफोंस को टक्कर दे सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इसका प्राइस प्रीमियम रेंज में रख सकता है। जहां बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 65,000 रुपये के करीब हो सकती है। वहीं, Pro और संभावित Pro Max वेरिएंट्स इससे महंगे हो सकते हैं।

कुल मिलाकर देखा जाए तो Xiaomi 16 सीरीज बैटरी, चार्जिंग और कैमरा के मामले में बड़ा अपग्रेड लेकर आ सकती है। खासकर नया Xiaomi 16 Pro Mini उन यूजर्स को आकर्षित कर सकता है जो कॉम्पैक्ट साइज में दमदार अनुभव चाहते हैं। हालांकि आने वाले दिनों में इसके बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है जिसके बाद ही हम आपको सही सुझाव दे पाएंगे। यदि आपको इन फोंस को लेने का मन है तो थोड़ा इंतजार करना होगा। हम आपको और अपडेट आते ही नए पोस्ट में जानकारी देंगे। हमारे साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here