लॉन्च से पहले ही जान लें कैसा होगा Xiaomi 17 Pro/Pro Max का कैमरा

Xiaomi की आने वाली 17 सीरीज को लेकर लगातार जानकारियां सामने आ रही हैं। ब्रांड ने पहले ही कंफर्म किया है कि यह लाइनअप इसी महीने आने वाला है। वहीं, अब लॉन्च से पहले नए लीक में Xiaomi 17 Pro Max के कैमरा सेटअप की डिटेल्स सामने आई हैं। बता दें कि श्रृंखला में बेस Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max जैसे तीन मॉडल्स आएंगे। सभी मॉडल्स में क्वालकॉम का आने वाला सबसे तेज Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर होगा। आइए, आगे आपको लेटेस्ट अपडेट विस्तार से बताते हैं।
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए सबसे बड़ी खासियत Xiaomi 17 Pro/Pro Max का Leica के साथ डेवलप किया गया कैमरा हार्डवेयर हो सकता है। लीक के अनुसार, Xiaomi 17 Pro Max का कैमरा सेटअप लगभग 17 Pro जैसा ही रह सकता है। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर f/1.67 अपर्चर के साथ और 17mm अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। दोनों कैमरे Leica ट्यूनिंग के साथ आ सकते हैं। जिससे शार्प डिटेल और बेहतर कलर बैलेंस मिलने की उम्मीद है।
दोनों मॉडल में असल फर्क यह हो सकता है कि टेलीफोटो लेंस अलग रखे जा सकते हैं। दोनों डिवाइस में 5x ऑप्टिकल जूम मिलने की बात सामने आई है, लेकिन Pro Max में यह f/2.6 अपर्चर के साथ आ सकता है। जबकि Pro मॉडल में यह f/3.0 अपर्चर पर आधारित हो सकता है। अपर्चर का यह छोटा सा बदलाव कम रोशनी में बेहतर फोटो क्वालिटी और पोर्ट्रेट शॉट्स में स्मूदर बोकेह इफेक्ट्स देने में मदद कर सकता है।
भले ही यह कोई बड़ा बदलाव नहीं लग रहा है, लेकिन यह साफ संकेत है कि Xiaomi ने Pro Max को उन यूजर्स के लिए तैयार किया है जो जूम फोटोग्राफी को ज्यादा पसंद करते हैं। इसके जरिए कंपनी उन ब्रांड्स से मुकाबला कर सकती है जो फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में टेलीफोटो कैमरे को अपनी सबसे खूबी के रूप में लाती हैं।
Xiaomi 17 Pro Series का मुकाबला लॉन्च के बाद बाजार में मौजूद Samsung Galaxy S25 सीरीज, Oppo Find X8 सीरीज और Vivo X200 Pro जैसे प्रीमियम कैमरा वाले फोंस से हो सकता है। यह फोंस खासतौर पर उन यूजर्स को टारगेट कर सकते हैं जो कम रोशनी और हाई-क्वालिटी जूम वाली फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं। यदि आप भी मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो Xiaomi 17 Pro सीरीज का इंतजार कर सकते हैं। हम इसे लेकर कोई भी अन्य अपडेट आते ही आपको नए पोस्ट में जानकारी देंगे। 91मोबाइल्स के साथ बने रहें। (सोर्स)