Xiaomi 17 Pro और Pro Max में मिलेगा नया डुअल डिस्प्ले डिजाइन, देखें पहला लुक

Join Us icon

स्मार्टफोन मार्केट में सबको चौंकाते हुए Xiaomi ने अपनी अगली नंबर सीरीज में सीधे 17 लाने का ऐलान पहले ही कर दिया है। जिसमें Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max जैसे तीन मॉडल्स आएंगे। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि नई श्रृंखला इसी महीने चीन में पेश की जाएगी। इससे पहले माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर फोन का डिजाइन सामने आया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि प्रो और मैक्स में डुअल डिस्प्ले देखने को मिला है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max अब तक सबसे चर्चित फोंस बन सकते हैं, क्योंकि इनमें नया डुअल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा। यह जानकारी Xiaomi के आधिकारिक वीबो अकाउंट पर सामने आई है। आप इमेज में देख सकते हैं कि रियर पैनल पर एक बड़ा कवर डिस्प्ले साफ दिखाई दिया है। इस मॉड्यूल में Leica ब्रांडिंग के साथ प्राइमरी कैमरा, पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, अल्ट्रा-वाइड सेंसर और LED फ्लैश भी मौजूद हैं।

कवर स्क्रीन पर टाइम, नोटिफिकेशन, कैमरा व्यूफाइंडर जैसी बेसिक जानकारी तो मिलेगी ही, लेकिन लीक्स के मुताबिक यह मल्टीटास्किंग, AI इंटरैक्शन और क्रॉस-डिवाइस फंक्शन को भी सपोर्ट कर सकता है। यह पहले देखे गए Mi 11 Ultra के छोटे सेकेंडरी डिस्प्ले का बड़ा और एडवांस वर्जन माना जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Xiaomi 17 Pro में 6.3-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 1-120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। यह 6,300mAh बैटरी के साथ आ सकता है। जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ मिल सकती है। वहीं, Xiaomi 17 Pro Max में 6.8-इंच 2K डिस्प्ले, 94% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और बड़ी 7,500mAh बैटरी दी जा सकती है। दोनों मॉडल्स में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर लगाया जा सकता है। जिसे Qualcomm ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर नाम दिया है। इसके अलावा स्टैंडर्ड Xiaomi 17 भी इसी चिपसेट से लैस रखा जा सकता है।

Xiaomi ने पुष्टि की है कि Xiaomi 17 Pro कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होगा। जबकि Pro Max इसका बड़ा वर्जन होगा। इस बार ब्रांड डिजाइन और कैमरा पर खास अपग्रेड दे सकता है। अगर लॉन्च डेट की बात करें तो उम्मीद है कि Xiaomi 17 सीरीज इसी महीने 26 सितंबर को चीन में पेश हो सकती है।

बता दें कि Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आने वाले फोंस में Honor Magic 8 सीरीज, OnePlus 15, iQOO 15 और Realme GT 8 Pro होंगे। ऐसे में आगामी Xiaomi 17 सीरीज को इन मोबाइल्स से टक्कर मिल सकती है।

यह Xiaomi 17 सीरीज उन ग्राहकों के लिए हो सकती है जो यूनिक डिजाइन, एडवांस कैमरा सेटअप और हाई-एंड परफॉरमेंस वाला डिवाइस देख रहे हैं। दोनों Pro मॉडल का अलग लुक और डुअल डिस्प्ले इन्हें मार्केट में थोड़ा आगे रख सकता है।

यदि आप आने वाले समय में ऐसा प्रीमियम फोन लेने चाहते हैं जो बाकी ब्रांड्स से अलग दिखे और पावरफुल परफॉरमेंस सहित शानदार कैमरा अनुभव दे तो Xiaomi 17 सीरीज का इंतजार किया जा सकता है। हम इसे लेकर और भी अपडेट आपको देते रहेंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here