दो डिस्प्ले वाली Xiaomi 17 सीरीज 25 सितंबर को होगी पेश, लॉन्च होंगे 3 नए स्मार्टफोन

दिवाली से पहले ही शाओमी ने बड़ा बम फोड़ दिया है! कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है कि वह इसी सप्ताह अपनी लेटेस्ट ‘शाओमी 17 सीरीज’ पेश करने जा रही है। कंपनी के चेयरमेन और शाओमी सीईओ Lei Jun 25 सितंबर को अपनी एनुअल स्पीच देंगे और इसी के मंच ने नई Xiaomi 17 Series को पेश किया जाएगा। यह नई स्मार्टफोन सीरीज सबसे पहले ब्रांड की होम मार्केट यानी चीन में लॉन्च होगी जो बाद में इंडिया व अन्य मार्केट्स में सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
शाओमी 17 सीरीज 25 सितंबर को पेश होगी। ब्रांड की ओर से यह भी साफ कर दिया गया है कि इस सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन मॉडल लाए जाएंगे। कंपनी ने हालांकि अभी इन मोबाइल फोंस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन चर्चा है कि 25 सितंबर को Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max लॉन्च होंगे। यह बड़ा लॉन्च ईवेंट चीन में शाम 7 बजे (4:40 इंडिया टाइम) शुरू होगा जिसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा। स्मार्टफोन के साथ ही लेई जून कई बड़े शाओमी प्रोडक्ट्स की घोषणा भी करेंगे।
कंपनी द्वारा शेयर की गई टीज़र ईमेज से यह साफ हो गया है कि सीरीज के शामिल होने वाले दो मॉडल डुअल स्क्रीन वाले होंगे। ये Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max हो सकते हैं जिसके बैक पैनल पर मौजूद रियर कैमरा सेटअप में भी सेकेंडरी डिस्प्ले भी लगाई गई है। इस स्क्रीन पर नोटिफिकेशन एक्सेस के साथ ही फोटोग्राफी एक्सेस भी मिलेगा। यानी बैक कैमरा से ही सेल्फी खींची जा सकेगी। कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि नई शाओमी 17 सीरीज में Leica का कैमरा मिलेगा।
सामने आए लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी 17 प्रो मैक्स में एफ/1.67 अपर्चर और 17mm की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन में कंपनी एफ/2.6 अपर्चर और 115mm वाला 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दे सकती है जिसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम की पावर मिलेगी। सामने आई फोटो से यह भी पता चलता है कि सीरीज में शामिल होने वाले तीनों मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मार्केट में उतारे जाएंगे।
परफॉर्मेंस के मामले में भी शाओमी 17 सीरीज पावरफुल होगी। लीक्स की मानें तो कंपनी इसे Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ पेश करेगी जो 23 सितंबर को ऑफिशियली अनविल किया जाएगा। सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू होगा जो 3.55GHz से लेकर 4.19GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकेगा। वहीं कंपनी द्वारा ये नए शाओमी फोन HyperOS 3 पर पेश किए जा सकते हैं।
फिलहाल इन तीनों स्मार्टफोंस की अधिक डिटेल्स सामने नहीं आई है लेकिन बीते दिनों Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Pro को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। यहां पर शाओमी 17 को सिंगल-कोर टेस्ट में 3156 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9254 बेंचमार्क स्कोर प्राप्त हुआ था। वहीं शाओमी 17 प्रो ने सिंगल-कोर में 3025 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9178 प्वाइंट्स हासिल किए थे। गीकबेंच के अनुसार शाओमी 17 और शाओमी 17 प्रो 16GB RAM के साथ मार्केट में उतारे जाएंगे।
Xiaomi 15 इंडिया में 64,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। हमारा अनुमान है कि नया शाओमी 17 भी 65 हजार रुपये की रेंज में लाया जा सकता है जो Vivo X300, iQOO 15 और OnePlus 15 जैसे अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के सामने चुनौती पेश करेगा। सीरीज के प्रो मॉडल की टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए Apple iPhone 17 से हो सकती है।
वहीं डुअल डिस्प्ले वाले Xiaomi 15 Pro और Pro Max मॉडल एप्पल के ही iPhone 17 Pro और 17 Pro Max को टक्कर देने के साथ ही Vivo X300 Pro, Samsung Galaxy S25 Ultra और Google Pixel 10 Pro स्मार्टफोन से कंपटीशन कर सकते हैं। बहरहाल महंगे मोबाइल्स के बीच कड़ी टक्कर होनी तो तय है। सभी अपकमिंग मोबाइल फोंस की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी 91मोबाइल्स को आपको सबसे पहले मिलती रहेगी।