Snapdragon 8 Extreme Edition प्रोसेसर के साथ Xiaomi 17 चीन में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/Xiaomi-17-with-Snapdragon-8-Extreme-Edition-processor-launched-in-China-Price-and-specifications.jpg

Xiaomi ने अपनी नंबर सीरीज का विस्तार कर दिया है। इसके तहत Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max जैसे तीन शानदार स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए है। हम इस पोस्ट में बेस मॉडल Xiaomi 17 5जी की बात करेंगे। जिसमें दमदार परफॉरमेंस, एडवांस कैमरा और बड़ी बैटरी दी गई है। खास बात यह है कि डिवाइस दुनिया का पहला है जो Qualcomm के 5th-gen Snapdragon 8 Extreme Edition चिपसेट के साथ आया है। आइए, आगे आपको फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत की जानकारी देते हैं।

Xiaomi 17 होम मार्केट चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया गया है। स्मार्टफोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल ¥4499 यानी करीब 55,800 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीं, 12GB RAM + 512GB वैरियंट की कीमत ¥4799 यानी करीब 59,700 रुपये रखी गई है और टॉप वैरियंट 16GB RAM + 512GB ¥4999 यानी करीब 62,100 रुपये का है। यह फोन चीन में ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 27 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कीमत के लिहाज से देखा जाए तो यह प्रीमियम सेगमेंट में अन्य ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता हैं। कलर ऑप्शंस की बात करें तो फोन ब्लैक, वाइट, आइस मेल्टिंग ब्लू और स्नो माउंटेन पिंक में उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन का डिस्प्ले खास है। इसमें 6.3-इंच का अल्ट्रा-लार्ज R-एंगल स्क्रीन दी गई है। जो नए M10 ल्यूमिनस मटेरियल के साथ आती है। इस पर 2656 x 1220 पिक्सल रिजॉल्यूशन, M10 12-बिट OLED 20:9 LTPO पैनल, 1-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 3500 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस, 5,000,000:1 (न्यूनतम) कंट्रास्ट रेशियो, HDR10+, डॉल्बी विजन, 1920Hz PWM डिमिंग, DC डिमिंग सपोर्ट मिल जाता है। इसका वजन सिर्फ 191 ग्राम है, जो इसे हल्का और प्रीमियम फील प्रदान करता है।

Xiaomi 17 में LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज का कॉम्बिनेशन मिलेगा। जिससे फोन अल्ट्रा-फास्ट परफॉरमेंस दे सकता है। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Extreme Edition चिपसेट लगा हुआ है।फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें 23mm f/1.67 Light और Shadow Hunter 950 प्राइमरी सेंसर, 60mm f/2.0 Samsung JN5 टेलीफोटो सेंसर और 17mm f/2.2 OV50M अल्ट्रा-वाइड सेंसर लगाया गया है। यह सेटअप यूजर्स को लो-लाइट फोटोग्राफी से लेकर पोर्ट्रेट और वाइड-एंगल शॉट्स तक बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है। वहीं, फ्रंट में 50MP अल्ट्रा-सेंसिटिव सेल्फी कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस और f/2.2 अपर्चर के साथ आया है।

बैटरी डिपार्टमेंट में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है। इसमें 7,000mAh बड़ा साइज दिया है जो 100W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग, मैग्नेटिक चार्जिंग, 22.5W वायर्ड और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग के साथ आती है।

ड्यूरैबिलिटी के मामले में भी Xiaomi 17 बेहद मजबूत है। यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है जिससे यह पानी और डस्ट से पूरी तरह सुरक्षित रह सकता है। इसके अलावा इसमें USB 3.2 Gen1 कनेक्टिविटी दी गई है जिससे हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर का फायदा मिलेगा।

Xiaomi 17 स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए परफेक्ट फ्लैगशिप ऑप्शन साबित हो सकता है जो पावरफुल प्रोसेसर, हाई-क्वालिटी कैमरा और बड़ी बैटरी सहित प्रीमियम डिजाइन लेना चाहते हैं। इसकी कीमत भी सेगमेंट में ग्राहकों को सही लग सकती है। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25, OnePlus 13 और iQOO 13 जैसे मॉडल्स को टक्कर दे सकता है। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके काम आई होगी। इसी तरह की और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।