Xiaomi Civi 5 Pro फोन इसी महीने होगा लॉन्च, टीजर में देखें लुक और खूबियां

Join Us icon

Xiaomi ने आधिकारिक तौर ऐलान किया है कि प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi Civi 5 Pro इसी महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। यह घोषणा कंपनी के ऑफिशियल चैनल्स के जरिए की गई है। इसके साथ ही फोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी शेयर की हैं। वहीं, फिलहाल कंपनी ने अभी तक सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह 22 मई एंट्री ले सकता है। आइए, आगे टीजर में सामने आई डिटेल्स को जानते हैं।

Xiaomi Civi 5 Pro डिजाइन और कलर ऑप्शंस

  • Xiaomi के प्रेसिडेंट और स्मार्टफोन डिवीजन के हेड Lu Weibing के अनुसार, Civi सीरीज अब एक ट्रेंडी फ्लैगशिप से आगे बढ़कर एक ऑल-राउंड थिन और लाइट फ्लैगशिप बन रही है।
  • Xiaomi Civi 5 Pro का इंटरनल कोडनेम “Little 15” है, यह इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें iPhone जैसे प्रीमियम अनुभव मिलने की उम्मीद है।
  • फोन को कई आकर्षक रंगों में पेश किया जाएगा जिनमें पर्पल, बेज, वाइट और ब्लैक शामिल हैं।

Xiaomi Civi 5 Pro कैमरा फीचर्स

Xiaomi Civi 5 Pro में Leica Pure Optics सिस्टम होगा जो एक राउंड कैमरा मॉड्यूल में फिट किया गया है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें f/1.63 अपर्चर वाला मेन कैमरा, 15mm फोकल लेंथ के साथ f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो कैमरा (60mm फोकल लेंथ) मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलना ऑफिशियली कंफर्म है।

Xiaomi Civi 5 Pro डिटेल्स (संभावित)

  • हाल ही में यह डिवाइस Geekbench पर स्पॉट किया गया था, जहां Snapdragon 8s Gen 4 चिप, 16GB रैम, और Android 15 के साथ देखा गया था।
  • 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है कि इसमें 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 6.55-इंच की क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले, 1.5K रिजॉल्यूशन मिलने की बात सामने आई है।
  • बैटरी के मामले में यह आगामी फोन 6000mAh से ज्यादा की बैटरी के साथ आ सकता है।
  • ऐसी भी अटकलें हैं कि Xiaomi Civi 5 Pro को भारत में Xiaomi 15 Civi के नाम से रीब्रांड किया जा सकता है।
  • चीन में इसकी कीमत लगभग 3,000 युआन यानी तकरीबन 34,500 रुपये रखी जा सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here