Xiaomi Civi 5 Pro चीन में लॉन्च, स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स से है लैस

Join Us icon

Xiaomi ने अपनी Civi सीरीज के तहत प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi Civi 5 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन शानदार डिजाइन, Leica ब्रांडेड कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको 6.55-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 16GB + 512GB स्टोरेज, 6000mAh बैटरी जैसी कई खूबियां मिलेंगी। आइए, आगे प्राइस और फुल स्पेसिफिकेशंस जानते हैं।

Xiaomi Civi 5 Pro स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

Xiaomi Civi 5 Pro में 6.55-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो TCL C8 पैनल पर आधारित है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स तक की हाई ब्राइटनेस मिलती है, जिससे आउटडोर में भी बेहतरीन विजिबिलिटी मिलती है।

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस है। इसके साथ ही इसमें LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है जो तेज परफॉर्मेंस और फास्ट ऐप लोडिंग सुनिश्चित करता है। यह डिवाइस Android 15 आधारित HyperOS 2 पर रन करता है। फोन में Adreno 825 GPU दिया गया है, जो गेमिंग और हाई-ग्राफिक्स टास्क के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

कैमरा सेटअप

Xiaomi Civi 5 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Omnivision Light Hunter 800 सेंसर है, जो Leica Summilux लेंस और OIS के साथ आता है। इसके अलावा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड Omnivision सेंसर और 50MP का फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा (Samsung JN5 सेंसर) दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 50MP का हाई-रेजोल्यूशन Samsung फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Xiaomi Civi 5 Pro launched in china price specs

बैटरी और चार्जिंग

इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इससे फोन लंबे समय तक चलेगा और चार्जिंग भी जल्दी होगी।

अन्य

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है और X-axis linear vibration motor के साथ बेहतर हैप्टिक फीडबैक मिलता है। ऑडियो के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, LDAC, LHDC 5.0 सपोर्ट और IR ब्लास्टर रियर साइड में दिया गया है। Xiaomi Civi 5 Pro में WiFi 7/6/5, Bluetooth 5.4, NFC और USB-C जैसे सभी आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

डिजाइन और डायमेंशन

यह स्मार्टफोन सिर्फ 7.45mm पतला है और इसका वजन 184 ग्राम है, जिससे यह हाथ में बेहद हल्का और स्लिम लगता है। डिजाइन और पोर्टेबिलिटी के मामले में यह डिवाइस यूजर्स को जरूर पसंद आएगा।

Xiaomi Civi 5 Pro कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Civi 5 Pro की बिक्री चीन में शुरू हो चुकी है। इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है:

  • 12GB + 256GB वैरियंट की कीमत 2,999 युआन रखी गई है, जो लगभग 35,795 रुपये के आसपास है।
  • 12GB + 512GB के लिए ग्राहक को 3,299 युआन चुकाने होंगे, जो करीब 39,380 रुपये होते हैं।
  • टॉप-एंड 16GB + 512GB की कीमत 3,599 युआन है, जो लगभग 42,960 रुपये के बराबर है।
  • यह Nebula Purple, Iced Americano, Cherry Blossom Pink, White और black जैसे आकर्षक रंगों में लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here