Xiaomi यूजर्स को झटका, डिस्कंटीन्यू हुआ Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max का ये वेरिएंट

Join Us icon

कुछ महीने पहले इस साल मार्च में Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने Redmi Note 10 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इस सीरीज के अंदर कंपनी ने Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max शामिल थे। वहीं, अब शाओमी यूजर्स को झटका देते हुए कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के बेस मॉडल में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। दोनों फोन का यह वेरिएंट कंपनी की साइट पर भी लिस्ट नहीं है, जिसकी जानकारी एक ट्विटर यूजर ने दी है।

Xiaomi discontinues Redmi Note 10 Pro and Redmi Note 10 Pro Max

इन फोन का बंद होना स्थायी लग रहा क्योंकि मॉडल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। लेकिन, कंपनी की ओर से अभी तक ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर बात करें Redmi Note 10 Pro की शुरुआत की कीमत तो यह ₹15,999 है, जबकि Redmi Note 10 Pro Max की शुरुआती कीमत ₹18,999 रुपए है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने किया खुलासा Redmi 10 किन स्पेसिफिकेशन्स से होगा लैस, 50MP कैमरा से लेकर 5000mAh बैटरी तक यहां देखें पूरी डिटेल

इसके अलावा यह फोन अभी भी दो अन्य मेमोरी वेरिएंट बेचा जा रहा है, जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम शामिल है। डिवाइस तीन कलर- डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रॉन्ज़ शामिल हैं।

redmi-note-10-pro-max-launched-in-india-specs-price-sale-offer

Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max

Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max 6.67-इंच FHD + (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर AMOLED डिसप्ले, 120HZ रिफ्रेश रेट और 2.96mm केंद्रित पंच-होल के साथ आते हैं। पैनल में 1200 निट्स की चमक, 45000000:1 कंट्रास्ट अनुपात, 100% DCI-P3 कलर, HDR10 का सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi Note 10 Pro खरीदने के बाद अब यूजर हो रहे परेशान, एक दिन भी नहीं चल रही 5,020mAh की बैटरी
कैमरा डिपार्टमेंट में, प्रो मॉडल 64MP (Samsung GW3) प्राइमरी कैमरा के साथ आता है, जबकि Pro Max में 108MP (Samsung HM2) मुख्य सेंसर मिलता है। दोनों पर शेष कैमरे समान हैं – एक 8MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट, एक 5MP टेलीमैक्रो स्नैपर, और एक 2MP डेप्थ सेंसर। आगे की तरफ, दोनों में 16MP का सेल्फी शूटर है।

इसके अलावा डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G SoC हैं जिन्हें LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, 4G, VoLTE, VoWiFi, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और GNSS को सपोर्ट है। साथ ही डिवाइस Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर कार्य करता है और 33W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 5,020mAh की बैटरी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here