
Xiaomi आज इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है। कुछ ही सालों में भारत में शाओमी की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है और इसकी मुख्य वजह है कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन लेकर आना। मोबाइल बाजार में हिट होने के बाद Xiaomi ने अब देश में टेलीविज़न बाजार में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। Xiaomi से जुड़ी एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इस साल की तीसरी तिमाही में प्रतिद्वंदी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए Xiaomi इंडिया का नंबर वन Smart TV brand भी बन गया है।
Xiaomi के स्मार्टटीवी बाजार की यह रिपोर्ट प्रसिद्ध रिसर्च फर्म आईडीसी द्वारा शेयर की गई है। आईडीसी ने अपनी नई रिपोर्ट में साल 2019 की तीसरी तिमाही के आंकड़े शेयर किए हैं जो देश के स्मार्ट टेलीविज़न बाजार से जुड़ें हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi जुलाई, अगस्त व सितंबर महीने के दौरान इंडिया का नंबर वन Smart TV ब्रांड बना है। बता दें कि Xiaomi भारत में लगातार छठी बार नंबर वन स्मार्टटीवी ब्रांड बना है। 6 तिमाही यानि 18 महीने से Xiaomi लगातार पहले नंबर पर आसीन है।
ये रहा कंपनियों का हाल
रिपोर्ट की बात करें तो Xiaomi ने 2019 की तीसरी तिमाही के दौरान 33 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है। Xiaomi के बाद Samsung दूसरे नंबर आई और इस कंपनी ने 14 प्रतिशत शेयर अपने नाम किए हैं। इस सूची में तीसरा नाम LG का है जिसने 13 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है। इसी तरह 10 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Sony कंपनी चौथे नंबर और 9 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ TCL पांचवें नंबर पर आई है।
Xiaomi ने बताया है कि उसने Samsung India की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक मार्केट शेयर पाए हैं। वहीं लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही TCL से शाओमी 24 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ आगे हैं। आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक Smart TV बाजार में Xiaomi ने तिमाही दर तिमाही 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वहीं सालाना विकास की बात करें तो साल दर साल Xiaomi की ग्रोथ 69 प्रतिशत की हुई है।
Xiaomi 108MP कैमरा फोन
लगे हाथ आपको बता दें कि Xiaomi जनवरी महीने में भारत में अपना 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Mi Note 10 लाने वाली है और इस फोन की कीमत 40,000 रुपये के करीब होगी। Mi Note 10 की बात करें तो इस फोन में 6.47 इंच का कर्व्ड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 398 पीपीआई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज है। Mi Note 10 की बैटरी 5,260 एमएएच की है जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने रिटेल बॉक्स में 30 वॉट का चार्जर दिया है जो फोन को 65 मिनट में पूरा चार्ज कर देता है।
Mi Note 10 फोटोग्राफी
अगर बात करें Mi Note 10 के कैमरा सेग्मेंट की तो इसमें एफ/ 1.69 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। इसके साथ 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का शॉर्ट टेलीफोटो लेंस, सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।











