इस फोन में होगा सबसे पावरफुल Snapdragon 895 चिपसेट और 200MP Camera, तोड़ेगा सबके रिकॉर्ड

Xiaomi Mi 12 SmartPhone में सबसे अधिक पावरफुल Qualcomm Snapdragon 895 चिपसेट और Samsung तथा Olympus द्वारा मिलकर बनाया गया 200MP ISOCELL camera sensor दिए जाने की बात सामने आई है।

Join Us icon
Xiaomi Mi 12 Qualcomm Snapdragon 895 200MP ISOCELL camera sensor Samsung Olympus

वह वक्त ज्यादा पीछे नहीं गया है जब मोबाइल फोन में 48 Megapixel का रियर कैमरा सेंसर आया था, तो बेहद ज्यादा चर्चा में रहा था। 48MP उस वक्त जहां फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की निशानी था वहीं अब यह लो बजट में भी आम हो चला है तथा 64MP कैमरे वाले फोन सबसे अधिक बिक रहे हैं। लेकिन कैमरा फोन की यह टेक्नोलॉजी अभी रूकने के मूड में नज़र नहीं आ रही है। एक नई खबर के मुताबिक Xiaomi कंपनी 200MP camera sensor वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Mi 12 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में Snapdragon 895 चिपसेट दिए जाने की बात भी सामने आई है।

Xiaomi Mi 12 स्मार्टफोन से जुड़ी यह बड़ी खबर चीनी टिपस्टर डिजीटल चैट स्टेशन के जरिये सामने आई है जिसने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर फोन की अहम डिटेल्स शेयर की है। लीक में दावा किया गया है कि शाओमी कंपनी अपनी ‘मी’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम शुरू कर चुकी है जिसे Mi 12 नाम के साथ बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लीक के अनुसार इस मोबाइल फोन में 200MP ISOCELL camera sensor का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका निर्माण Samsung और Olympus कंपनी द्वारा मिलकर किया जा रहा है।

सबसे पावरफुल प्रोसेसर

200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ ही इस फोन में क्वॉलकॉम का सबसे अधिक पावरफुल चिपसेट दिए जाने की बात भी कही गई है। लीक के अनुसार यह शाओमी फोन Qualcomm Snapdragon 8450 चिपसेट से लैस होकर बाजार में एंट्री लेगा। बता दें कि क्वॉलकॉम कंपनी अभी इस चिपसेट पर काम कर रही है और यह चिपसेट अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इस चिपसेट को Snapdragon 895 नाम के साथ पेश किया जा सकता है। अगर शाओमी की प्लानिंग ठीक रही थी तो Mi 12 स्मार्टफोन इस चिपसेट से लैस होने वाला दुनिया का पहला मोबाइल फोन बन सकता है।

Xiaomi Mi 12 Qualcomm Snapdragon 895 200MP ISOCELL camera sensor Samsung Olympus

Xiaomi Mi 12 को लेकर अभी कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। यह तो तय है कि मी 12 सीरीज़ को शाओमी द्वारा फ्लैगशिप सेग्मेंट में ही लाया जाएगा और यह पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस रहेगी। लेकिन Mi 12 स्मार्टफोन में 200 Megapixel का कैमरा सेंसर दिया जाना और Qualcomm Snapdragon 895 चिपसेट से लैस किए जाना, यह सब अभी सिर्फ एक लीक के तौर पर ही माना जा रहा है। Mi 12 से जुड़ी अन्य जानकारी सामने आते ही पाठकों को सूचित किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Google Pixel 5a अगस्त महीने में होगा लॉन्च, बन सकता है Android 12 OS के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन

Redmi 10 series इंडिया लॉन्च

पावर से हटकर लो बजट में चलें तो शाओमी कंपनी जल्द ही इंडिया में Redmi 10 series लेकर आने वाली है। इसकी जानकारी शाओमी इंडिया के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये मिली है। शाओमी ने ट्वीट में हैशटैग #10on10 का यूज़ किया है। इस ट्वीट को देखते हुए टेक जगत में चर्चा है कि कंपनी अपनी रेडमी 10 सीरीज़ को टीज़ कर रही है और Redmi 10 series बेहद जल्द भारतीय बाजार में उतार दी जाएगी। अभी फिलहाल Xiaomi Redmi 10 सीरीज़ की लॉन्च डेट सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here