32MP फ्रंट कैमरा और इस शानदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Mi A3, फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश

Join Us icon

चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने आज भारतीय मार्केट में अपने एंडरॉयड वन ओएस बेस्ड डिवाइस Mi A3 को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च से पहले डिवाइस को लेकर कंपनी की ओर से काफी टीज किया जा रहा था, जिनपर आज पूरी तरह से विराम लग गया है। फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर सेल किया जाएगा। कंपनी के अनुसार Mi A3 दुनिया का पहला डिवाइस है जो ट्रिपल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है।

कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Mi A3 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी शामिल है। कीमत की बात करें तो Mi A3 के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। वहीं, 6जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। फोन को कंपनी ने Not Just Blue, More Than White और Kind of Grey कलर में पेश किया है। डिवाइस की सेल अमेजन इंडिया और मी.कॉम में 23 अगस्त को की जाएगी।
xiaomi-mi-a3-new
डिसप्ले और डिजाइन

फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में 6.08 इंच एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और फोन के टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
xiaomi-mi-a3
रैम व स्टोरेज

कंपनी ने इस एंडरॉयड वन हैंडसेट को दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इस फोन में 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी शामिल है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेगमेंट

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का का प्राइमरी सेंसर, वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
xiaomi-mi-a3-new-1
ओएस व प्रोसेसर

कंपनी की ओर से Mi A3 को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

फोन में पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 तकनीक वाली 4,030एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here