
शाओमी द्वारा इसी साल लॉन्च किए गए मी5 के बाद से ही कंपनी के अगले स्मार्टफोन मी6 को लेकर तरह-तरह की अटकलें सामने आती रही हैं। पिछले दिनों जहां यह बात सामने आई थी कि शाओमी सैमसंग के गैलेक्सी एस8 को टक्कर देते हुए अपने स्मार्टफोन को मार्च में उतारेगी वहीं अब एक ताजा लीक में यह बात सामने आई है कि शाओमी मी6 को 6 फरवरी को ही लॉन्च किया जा सकता है।
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट गिज़मोचाईना पर पब्लिश हुई खबर ने एक बार फिर से स्मार्टफोन वर्ल्ड में हलचल मचा दी है। गिज़मोचाईना ने सूत्रों के हवाले से यह बात सामने रखी है कि शाओमी आपने स्मार्टफोन मी6 को स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ फरवरी 2017 की 6 तारीख को लॉन्च करेगी और वैलेंटाइंस डे के दिन से यह फोन सेल के लिए जा सकता है। आपकों बता दें कि शाओमी मी 6 का पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 पर कार्य करेगा।
13-मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ लाइफ वाटर 3, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीबो पर भी केविन किंग्स डायरी की प्रोफाईल से दावा किया गया है कि सैमसंग अपने डिवाइस में 835 प्रोसेसर बिल्ट करना चाहती है लेकिन कंपनी के प्रोडक्शन में थोड़ी देरी हो रही है। क्योंकि सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस8 को इस चिपसेट लॉन्च करना चाहता है और जैसा कि मालूम है सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन को दो चिपसेट पर लॉन्च करता एक क्वालकॉम का और दूसरा खुद के एक्सनोस चिपसेट पर। वहीं खबर है कि एक्सनोस चिपसेट में कंपनी 10एनएम तकनीक को तैयार नहीं कर पा रही है जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 में है। ऐसे में गैलेक्सी एस8 लॉन्च अप्रैल तक टाल दिया गया है।
ऐसे में जाहिर है कि इस बार फ्लैगशिप फोन की लिस्ट में शाओमी सैमसंग से बाजी मारता नजर आ रहा है। कंपनी के मी 6 फोन की चर्चाएं अभी से शुरू हो चुकी हैं।




















