अब इंडिया में बिकेंगे चीन के बने Xiaomi-Oppo फोन्स, जानें क्या है पूरा मामला

कोरोना वायरस के कारण चीन की फोन निर्माता कंपनी ओप्पो और शाओमी के सामने काफी बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। इंडिया में कोरोना माहमारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद रराहत मिलने के बाद भी यह कंपनियां बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू नहीं कर पाई हैं। वहीं, दूसरी ओर भारतीय मार्केट स्मार्टफोन की भारी डिमांड को पूरा करने के लिए Xiaomi–Oppo को चीन से फोन मंगवाना जरूरी हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक सीनियर इंडस्ट्री एग्जक्यूटिव का कहना है कि पिछले तीन साल से यह कंपनियां भारत में ही प्रोडक्शन कर रही हैं लेकिन मौजूदा डिमांड पूरी करने के लिए ओप्पो और शाओमी को चीन से इंपोर्ट करना होगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने ऑफलाइन रिटेलर्स को दी आधी खुशी आधा ग़म, जानें कैसे?
इसी को देखते हुए ओप्पो और शाओमी ने चीन से स्मार्टफोन्स इंपोर्ट करने का फैसला किया है। मार्केट एग्जक्यूटिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाओमी अपनी क्षमता का करीब 40 से 45 प्रतिशत ही प्रोडक्शन कर रहा है। वहीं, दूसरी कंपनियों को भी यह हाल है।
अगर बात करें ओप्पो के ग्रेटर नोएडा प्लांट की तो वहां एक कर्मचारियों को कोविड-19 होने के बाद इस फैक्ट्री को पिछले महीने बंद करना पड़ा था। हालांकि, प्लांट में काम दुबारा शुरू कर दिया गया है। लेकिन, रिपोर्ट के अनुसार प्रोडक्शन की क्षमता घटकर क्षमता सिर्फ 30 प्रतिशत रह गई है।
बता दें कि इसी प्लांट में रियलमी और वनप्लस फोन्स भी मैन्युफैक्चर किए जाते हैं और ये दोनों कंपनियां भी अपने फोन्स इंपोर्ट करने का ऑप्शन सोच रहे हैं। हालांकि, वनप्लस और रियलमी की ओर प्रोडक्ट इंपोर्ट करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 9 हुआ लॉन्च, इस सस्ते फोन में है 5020एमएएच बैटरी, 4जीबी रैम और क्वॉड रियर कैमरा
इसके अलावा वनप्लस इंडिया के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि हम इंडिया में हेल्थ और सेफ्टी रेग्युलेशंस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और इसी के साथ हमने प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी की ओर से OnePlus 7 सीरीज और OnePlus 8 सीरीज का प्रोडक्शन भी किया जा रहा है।