लीजिए पावरफुल फोन Poco F2 Pro की कीमत भी आ गई सामने, अब लॉन्च नहीं दूर

Join Us icon

पोकोफोन का आने वाला स्मार्टफोन Poco F2 Pro हर दिन टेक जगत की सुर्खियां बटोर रहा है। फोन के नाम से लेकर इसके डिजाईन और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़े कई लीक लगातार सामने आ रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन में लॉन्च हुआ Redmi K30 Pro ही भारतीय बाजार में Poco F2 Pro नाम के साथ लॉन्च होगा। Xiaomi के साथ हिट होने के बाद POCOPHONE अब एक इंडिपेंडेंट ब्रांड बन चुका है जिसकी फैन फॉलोइंग अलग अलग देशों में है। इन्हीं में से एक राष्ट्र पुर्तगाल से एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें लॉन्च से पहले ही पोको एफ2 प्रो की कीमत का खुलासा किया गया है।

Poco F2 Pro से जुड़ी यह बड़ी खबर पुर्तगाल की एक वेबसाइट ने शेयर की हैं। इस वेबसाइट ने फोन के वेरिएंट्स के साथ ही उनकी कीमत का भी खुलासा किया है। रिपोर्ट की मानें तो पोको एफ2 प्रो ग्लोबल मार्केट में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी जाने की जानकारी रिपोर्ट में सामने आई है।

Xiaomi POCOPHONE Poco F2 Pro ram storage variant price leaked

कीमत की बात करें तो वेबसाइट 4जीन्यूज़ के अनुसार Poco F2 Pro के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 649 यूरो में लॉन्च किया जाएगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 53,000 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यहां 749 यूरो बताई गई है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 61,000 रुपये के करीब है। गौरतलब है कि रिपोर्ट में यह कीमत पुर्तगाल की बताई गई है और साथ ही यह भी साफ किया गया है कि पुर्तगाल में यूरोप के अन्य हिस्सों की तुलना में टैक्स ज्यादा लगाया जाता है। ऐसे में अन्य देशों में फोन की कीमत 50 यूरो यानि तकरीबन 5,000 रुपये तक कम देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : 5260एमएएच बैटरी, 6 जीबी रैम और 64एमपी क्वॉड कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi का पावरफुल फोन Mi Note 10 Lite

Poco F2 Pro की बात करें तो पिछले दिनों यह फोन लिस्टिंग में ससामने आया था। यहां Redmi K30 Pro के अलग अलग वर्ज़न का कोडनेम और उनकी डिटेल लिखी हुई है। यहां रेडमी के30 प्रो के इंडियन वर्ज़न का नाम POCO F2 Pro बताया गया है। यदि लिस्टिंग यही रहती है तो आने वाले दिनों में POCO F2 Pro भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी स्पेसिफिकेशन्स पावरफुल फोन रेडमी के30 प्रो के समान ही होगी। बता दें कि रेडमी के30 प्रो एक फ्लैगशिप डिवाईस है जो हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi Note 8 Pro की 5 बड़ी परेशानियां, जो कर सकती हैं यूजर्स को तंग

गौरतलब है कि पिछले दिनों पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने कहा था कि POCO F2 हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस एक फ्लैगशिप फोन होगा और इसी वजह से फोन 20,000 रुपये के बजट में लॉन्च नहीं हो पाएगा। यानि पोको एफ2 की मीड बजट से ज्यादा कीमत में ही देखने को मिलेगा। जीएम ने कहा है कि यदि मीड बजट में पोको फोन पाना चाहते हैं तो POCO X2 ही बेस्ट च्वाइस रहेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here